सनातन अपनाया तो मुस्लिमों ने तोड़ डाला घर

 भजन गायिका ने सुनाई प्रताड़ना की दास्तान

 सनातन अपनाया तो मुस्लिमों ने तोड़ डाला घर

बांदा, 25 मार्च (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के बांदा में आयोजित बांदा महोत्सव में भजन गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी भक्तिमयी प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि इसके बाद उन्होंने अपनी आपबीती भी बताईजिसकी वजह से उन्हें भीषण परेशानियों का सामना करना पड़ा। शहनाज ने कहा, मेरी पहचान सनातन धर्म से है। मैं हिंदू देवी-देवताओं के भजन गाती हूंउनकी पूजा करती हूंलेकिन इसके लिए मुझे और मेरे परिवार को बहुत कुछ सहना पड़ा। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के बरघाट में मुस्लिम परिवार में जन्मी शहनाज की जिंदगी तब बदल गईजब बचपन में वो गणेश मंदिर में लड्डू लेने गईं। वहां भजन-कीर्तन सुनकर उनका मन सनातन धर्म की ओर खिंच गया। 10 साल की उम्र से ही उन्होंने माता का भजन गाना शुरू कर दिया था।

शहनाज अख्तर ने बताया कि जब उन्होंने सनातन धर्म को अपनाया और भजन गाना शुरू कियातो मुस्लिम समुदाय के कट्टरपंथियों ने इसका विरोध किया। हालात इतने बिगड़ गए कि उनके घर पर हमला हुआ। उनके परिवार को बेरहमी से पीटा गया। वो कहती हैंहम चार दिन तक अस्पताल में रहे। भूखे-प्यासे तड़पते रहेलेकिन किसी ने मदद नहीं की। मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने उन्हें धमकियां दीं। कहा गया कि हिंदू देवी-देवताओं के भजन गाने से वो नर्क में जाएगी। शहनाज कहती हैं, अगर मैं हिंदू धर्म की भक्ति से नर्क में जाऊंगीतो आपके अब्बा ने कौन सी जन्नत पेश कर रखी है। आज वो गर्व से कहती हैंमैं भगवा रंग में रंग चुकी हूं। सनातन धर्म ही मेरी पहचान है।

शहनाज कहती हैंमैंने अपना नाम नहीं बदलाक्योंकि मेरी शख्सियत सनातन धर्म ने बनाई है। जो मुझे परेशान करेंगेउनके खिलाफ कानून का सहारा लूंगी। बांदा महोत्सव में भगवा ड्रेस पहनेमाथे पर त्रिपुंड लगाए और साध्वी की तरह केश सजाए शहनाज पूरी तरह सनातनी नजर आईं। अब तक वो 75 से ज्यादा भजन एल्बम रिलीज कर चुकी हैं। उनका पहला एल्बम 2005 में आया था और तब से ही वो सुर्खियों में बनी रहती हैं।

शहनाज की कहानी अकेली नहीं है। साल 2022 में फरमानी नाज भी ऐसी ही मुश्किलों से गुजरीं। मुजफ्फरनगर की रहने वाली फरमानी ने जब शिव भजन हर हर शंभू गाया और यूट्यूब पर अपलोड कियातो इस्लामी कट्टरपंथियों ने उन्हें निशाना बनाया। फरमानी की जिंदगी पहले से ही मुश्किलों से भरी थी। शौहर इमरान ने बिना तलाक दिए दूसरा निकाह कर लिया था। बेटे की गले की बीमारी के इलाज के लिए ससुराल वाले मायके से पैसे माँगते थे। प्रताड़ना से तंग आकर वो मायके लौट आईं। वहां उनकी मुलाकात राहुल मुलहेड़ा से हुईजिन्होंने उनकी आवाज को पहचान दी।

Read More कित्तूर चेन्नम्मा समाधि को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करें: मुख्यमंत्री

फरमानी ने बतायामैं अपने बच्चे का पेट पालने के लिए गाती हूं। जो लोग आज विरोध कर रहे हैंवो तब कहां थे जब मेरे शौहर ने मुझे छोड़ दियाराहुल ने 2017 में एक यूट्यूब चैनल शुरू किया थाजिसमें फरमानी की आवाज लोगों तक पहुंची। साल 2020 में उनका चैनल फरमानी नाज सिंगर बन गया। अब इस चैनल का नाम नाज म्यूजिक हैजिसके 1.71 मिलियन फॉलोवर्स हैं। हर हर शंभू गाने पर उन्हें नेहा कक्कड़ की तारीफ मिलीलेकिन कट्टरपंथियों ने फतवा जारी कर दिया। उन्हें गालियां और धमकियां मिलीं। एक यूजर मोहम्मद अमजद ने लिखाशर्म करो फरमानीअखिरियत का खौफ करो। फिर भी फरमानी डटी रहीं। गानों से मिले पैसों से उन्होंने 8 लाख का कर्ज चुकाया और घर ठीक करवाया। शहनाज और फरमानी की कहानी एक जैसी है। दोनों ने सनातन के प्रति अपनी भक्ति दिखाईलेकिन अपने ही समुदाय के कट्टरपंथियों के गुस्से का शिकार हुईं। एक तरफ फरमानी मुस्लिम होकर भी भजन गा रही हैंतो शहनाज ने सनातन का हाथ थामने के बाद भी अपना नाम नहीं बदला। जो ये बताता है कि सनातन में सभी की स्वीकार्यता हैलेकिन दूसरी तरफ के कट्टरपंथियों को दिक्कत कुछ ज्यादा ही होती है।

Read More  ईसाई धर्मांतरण के लिए एसटी बच्चों का हो रहा ब्रेनवॉश

Tags: