विधान परिषद में विभिन्न पदों के लिए कन्नड़ परीक्षा १५ अप्रैल को

विधान परिषद में विभिन्न पदों के लिए कन्नड़ परीक्षा १५ अप्रैल को

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक एच. प्रसन्ना ने कहा कि कर्नाटक विधान परिषद में विभिन्न पदों को भरने के लिए अनिवार्य कन्नड़ परीक्षा १५ अप्रैल को आयोजित की जाएगी|
उन्होंने एक बयान में कहा कि परिषद में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए २२ से २५ मार्च तक प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की गई थी और केवल इसमें उपस्थित होने वालों को ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई थी| जिन लोगों ने १०वीं कक्षा में कन्नड़ को अपनी पहली या दूसरी भाषा के रूप में पढ़ा है और जिन्होंने कन्नड़ माध्यम में पढ़ाई की है, उन्हें इस परीक्षा से छूट दी गई है| उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि केईए द्वारा आयोजित कन्नड़ परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों को भी छूट दी जाएगी|

Tags: