हाथी के हमले में किसान की मौत
On
चिकमगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले के तारिकेरे तालुक में तनिगेबेल वन रेंज सीमा के गुरुपुरा में हाथी के हमले में ५८ वर्षीय किसान की मौत हो गई| मृतक की पहचान वेंकटेश के रूप में हुई है|
यह घटना उस समय हुई जब वह रविवार रात अपने घर के सामने स्थित बागान में गाय बांधने गया था| वह हाथी को देखने में विफल रहा| जैसे ही वह उसके पास पहुंचा, हाथी ने उसे अपनी सूंड से उठाकर एक पेड़ पर पटक दिया| वेंकटेश की मौके पर ही मौत हो गई| वन विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया, जहां स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई और हाथियों के आतंक को रोकने के उपाय करने की मांग की|
Tags: