महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा बोनस

महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को मिलेगा बोनस

लखनऊ, 01 अप्रैल (एजेंसियां)। महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सुरक्षाकर्मियों को जल्द 10 हजार रुपए बोनस दिया जाएगा। डीजीपी मुख्यालय में आईजी कानून-व्यवस्था एलआर कुमार ने एडीजी मुख्यालय को पत्र लिखकर इस बाबत आवश्यक व्यवस्था करने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ के समापन पर सुरक्षाकर्मियों को 10 हजार रुपए बोनस देने की घोषणा की थी।

एडीजीमुख्यालय को भेजे पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत महाकुंभ में ड्यूटी करने वाले सभी पुलिसपीएसीजीआरपीयूपी 112अभिसूचनारेडियोअग्निशमनएंटी माइंसअभियोजनसाइबरएटीएसएसटीएफहोमगार्डपीआरडीडॉग स्क्वायडदैनिक कर्मीबीडीडीएसएसडीआरएफएनडीआरएफएएस चेक और एनएसजी समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा बलों को महाकुंभ सेवा मेडलप्रशंसा पत्र और 10 हजार रुपए विशेष बोनस दिया जाना है।

इसके लिए शासन से प्रशासनीय एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होनी हैजिसके लिए तत्काल आवश्यक कार्यवाही की जाए। सूत्रों के मुताबिक जल्द ही प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद राजधानी और सभी जिलों में इनका वितरण किया जाएगा।

Tags: