शिवकुमार और डॉ. मंजूनाथ ने एक ही मंच पर आकर ध्यान किया आकर्षित
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार और बेंगलूरु ग्रामीण सांसद डॉ. सी.एन. मंजूनाथ ने लोकसभा चुनाव के बाद एक मंच पर आकर ध्यान आकर्षित किया है| शिवकुमार ने कनकपुरा में ग्रामीण शिक्षा सोसायटी के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक एस. करिअप्पा के १२१वें जन्मदिन समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे|
सांसद डॉ. सी.एन. मंजूनाथ अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम में पहुंचे| डी.के. शिवकुमार ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें अपने पास बैठाया| बाद में दोनों नेताओं को बातचीत करते, एक-दूसरे के आपसी हितों के बारे में पूछते और चुटकुले सुनाते देखा गया| मंच पर पहुंचते ही डी.के. शिवकुमार ने मंजूनाथ को अपने मोबाइल फोन पर कुछ जानकारी दिखाई और विस्तृत स्पष्टीकरण दिया| यह देखा गया कि मंजूनाथ ने इसमें बहुत रुचि दिखाई और सब कुछ ध्यान से सुना| बाद में, मंजूनाथ और डी.के. शिवकुमार वाणिज्यिक परिसर के उद्घाटन, एस. करिअप्पा की डॉक्यूमेंट्री के विमोचन और प्रदर्शनी के अवसर पर मंच पर एक साथ बैठे थे| मंच पर दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई| लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार मंजूनाथ ने डी.के. शिवकुमार के भाई डी.के. सुरेश को हराया था| डी.के. शिवकुमार ने हार पर कई बार असंतोष व्यक्त किया है| कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सदस्य कुपेंद्र रेड्डी, शैक्षणिक संस्थान के प्रमुख श्रीकांत, विधायक इकबाल हुसैन, विधान परिषद सदस्य एस. रवि, सुधम दास आदि शामिल हुए|