भाजपा विधायक हमेशा आगे बढ़कर खेंले: शाह

भाजपा विधायक हमेशा आगे बढ़कर खेंले: शाह

जम्मू 06 अप्रैल (एजेंसी)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को यहां जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उनसे कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने तथा हमेशा आगे बढ़कर खेलने को कहा।
श्री शाह जम्मू-कश्मीर के तीन दिवसीय दौरे पर हैं।
जम्मू पहुंचने के तुरंत बाद श्री शाह राजभवन के लिए रवाना हो गए। श्री शाह का हवाई अड्डे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने उनका स्वागत किया।
केंद्रीय मंत्री रात 8:25 बजे त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंचे तथा करीब दो घंटे तक गहन बैठक की।
बैठक के बाद जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता रविंदर रैना ने संवाददाताओं को बताया कि मंत्री ने पार्टी के सभी विधायकों से विस्तृत समीक्षा की है।
उन्होंने कहा, ''श्री अमित शाह ने नेताओं से जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं को और मजबूत करने को कहा है।'' उन्होंने मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर भी चर्चा की और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
विधायक बलवंत सिंह मनकोटिया ने कहा, ''सभी विधायकों ने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों की चिंताओं को उठाया। वक्फ विधेयक पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन राज्य के दर्जे पर चर्चा हुई और यह स्पष्ट कर दिया गया है कि संसद में सदन के पटल पर पहले ही वादा किया जा चुका है कि इसे बहाल किया जाएगा लेकिन उचित समय पर।''
श्री मनकोटिया ने कहा, ''कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र के संबंध में ''फ्रंट फुट'' पर खेलने के लिए कहा गया है।''
उन्होंने कहा कि श्री शाह ने बजट सत्र और राजनीतिक मोर्चे पर हो रहे अन्य घटनाक्रमों के बारे में भी फीडबैक लिया। विधानसभा का सत्र 12 दिन के अवकाश के बाद सात अप्रैल को फिर से शुरू होगा और नौ अप्रैल को अनिश्चित काल के लिए स्थगित होने की संभावना है।
श्री शाह सोमवार को कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा का दौरा करेंगे और दोपहर में राजभवन में राजबाग (कठुआ) आतंकवादी हमले में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिवारों से राजभवन में मुलाकात करेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह कठुआ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। इसके बाद वह उसी दिन दोपहर में श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।
गृह मंत्री एकीकृत मुख्यालय की घाटी में दो महत्वपूर्ण सुरक्षा समीक्षा बैठकों की अध्यक्षता करेंगे और तीन जुलाई से शुरू होकर नौ अगस्त को समाप्त होने वाली श्री अमरनाथ यात्रा की वार्षिक तीर्थयात्रा बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
उन्होंने कहा कि श्री शाह वर्चुअल उद्घाटन और आधारशिला समारोह के माध्यम से केंद्र शासित प्रदेश के लोगों को कई करोड़ों रुपये की परियोजनाएं भी समर्पित करेंगे। गृह मंत्री आठ अप्रैल को नयी दिल्ली लौटेंगे।
इस बीच श्री शाह के दौरे के दौरान जम्मू में पुलिस कर्मियों की अतिरिक्त तैनाती के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर सात अप्रैल को चलने वाले भारी वाहनों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है।

Tags: