एनएचएआई का जीएम घूस लेते गिरफ्तार
On
पटना, 24 मार्च (एजेंसियां)। पटना में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के पटना क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक रामप्रीत पासवान को 15 लाख रुपए गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई की टीम ने गिरफ्तारी के बाद रामप्रीत पासवान के ठिकानों पर छापामारी की। इसमें 1.18 करोड़ रुपए नकद बरामद हुए। इससे पहले 24 सितंबर 2022 को सीबीआई ने पटना में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के एक मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और एक उप महाप्रबंधक (डीजीएम) को दो निजी कंपनी के कर्मचारियों के साथ रिश्वतखोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया था। उस कार्रवाई में लगभग 76 लाख रुपए नकद और गहने बरामद किए गए थे।
Tags: