कोंकण रेलवे का भारतीय रेलवे में विलय हो: कोटा श्रीनिवास पुजारी
-मंत्री को सौंपा ज्ञापन
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| उडुपी-चिकमगलूरु लोकसभा सदस्य कोटा श्रीनिवास पुजारी के नेतृत्व में विधायकों के एक समूह ने राज्य के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री एम.बी. पाटिल को कोंकण रेलवे के भारतीय रेलवे में विलय के संबंध में कार्रवाई करने का अनुरोध प्रस्तुत किया|
मंत्री एम.बी. पाटिल ने संबंधितों को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए| ऐतिहासिक कोंकण रेलवे परियोजना की ३०वीं वर्षगांठ है, जिसकी शुरुआत जॉर्ज फर्नांडिस ने तब की थी जब वे केंद्रीय रेल मंत्री थे| एकल-ट्रैक यात्रा सुविधा के कारण अतिरिक्त रेलगाड़ियां चलाना कठिन हो गया है, तथा कोंकण रेलवे में वित्त पोषण की कमी के कारण नए रेलवे स्टेशनों सहित बुनियादी ढांचे के लिए वित्तीय कमी हो रही है|
विज्ञप्ति में कहा गया है कि इसलिए प्रतिनिधिमंडल ने सुझाव दिया कि कोंकण रेलवे को भारतीय रेलवे में विलय कर दिया जाना चाहिए और उसे भारत सरकार से अनुदान लेकर तटीय क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण रेलवे परियोजनाओं को लागू करने की अनुमति दी जानी चाहिए| प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले पर मंत्री के साथ लंबी चर्चा की| प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को आश्वस्त किया कि यदि भारतीय रेलवे के साथ विलय कर दिया जाए तो निकट भविष्य में एकल लाइनों के अलावा दोहरीकरण सहित कई विकास परियोजनाओं को क्रियान्वित करने का अवसर उपलब्ध होगा|
एक लम्बी चर्चा के बाद एम. बी पाटिल सहमत हुए| उन्होंने विभागीय प्रधान सचिव मंजुला को फोन पर तत्काल फाइल तैयार करने, कैबिनेट से अनुमोदन प्राप्त करने का निर्देश दिया| इस मौके पर विधायक वी. सुनील कुमार, काउप विधायक गुरमे सुरेश शेट्टी, बिंदूर विधायक गुरुराज गंटीहोले, कुंदापुर विधायक किरण कुमार कोडगी और उडुपी विधायक यशपाल सुवर्णा मौजूद थे|