युवानिधि योजना को रोकने का सवाल ही नहीं उठता: शरण प्रकाश पाटिल

युवानिधि योजना को रोकने का सवाल ही नहीं उठता: शरण प्रकाश पाटिल

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कौशल विकास एवं युवा अधिकारिता मंत्री डॉ. शरण प्रकाश पाटिल ने आश्वासन दिया है कि सरकार विधानसभा चुनाव से पहले की गई घोषणा के अनुसार युवा कोष के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा प्राप्त करने वाले स्नातकों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इसे किसी भी कारण से रोकने का कोई सवाल ही नहीं उठता|

सोमवार को विधान परिषद में भाजपा के अरुण के एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा हम वादे के मुताबिक काम करेंगे| हम चुनाव से पहले जनता से किये गये वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं| उन्होंने अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि युवानिधि योजना को रोकने का कोई सवाल ही नहीं है| कुछ तकनीकी कारणों से युवानिधि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता में देरी हो सकती है| किसी को यह नहीं सोचना चाहिए कि हम इसे बंद कर देंगे| अनुदान की कोई कमी नहीं है|

उन्होंने स्पष्ट किया कि यह नियमानुसार दिया जाना चाहिए| युवा कोष का लक्ष्य यहीं तक सीमित नहीं है, यह असीमित है, लाभार्थियों की संख्या महीने दर महीने, वर्ष दर वर्ष बढ़ती रहेगी| अगले वर्ष यह ५ लाख हो सकता है| हमने बाद में इसे १० लाख तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है| उन्होंने कहा कि हर साल हजारों छात्र अपनी डिग्री और डिप्लोमा पूरा करते हैं| जिन छात्रों ने अपनी डिग्री डिप्लोमा पूरी कर ली है, उन्हें इस योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए पहले अपना नाम पंजीकृत कराना होगा| इसके लिए विभाग ने सेवा सिंधु पोर्टल बनाया है| उन्होंने बताया कि अब तक १,७४१८१ छात्रों को यह सहायता मिल चुकी है|

उम्मीदवारों को अपना नाम पंजीकृत कराने के बाद १८१ दिन तक इंतजार करना होगा| इस श्रेणी में ४९ हजार लोग हैं| मंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि आप आगे की शिक्षा या रोजगार चाहते हैं तो यह सहायता उपलब्ध नहीं होगी| यह उन लोगों पर लागू है जो अपनी डिग्री और डिप्लोमा पूरा करने के तुरंत बाद पात्र हो जाते हैं| पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कर आवेदन करने से रजिस्ट्रेशन हो जाएगा| उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी की मदद की जरूरत नहीं है, विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं| हमने ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है| मंत्री ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे घबराएं नहीं, क्योंकि कुछ छोटी-मोटी तकनीकी कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं तथा सरकार से लाभ प्राप्त करने के लिए कदम उठाएं| मंत्री थिप्पनप्पा कनकनूर के एक अन्य प्रश्न का उत्तर देते हुए मंत्री ने कहा कि मैसूरु और कलबुर्गी के मेडिकल कॉलेजों में ७-७ करोड़ रुपये की लागत से निमान्स शैली के संस्थान स्थापित किए जाएंगे|

Read More हैदराबाद विवि में छात्रों का अनिश्चितकालीन विरोध

उन्होंने कहा कि हम इसे शीघ्र ही सार्वजनिक सेवा के लिए समर्पित कर देंगे| हमने कलबुर्गी में सभी को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं, जैसे जयदेव हार्ट इंस्टीट्यूट, इंदिरा गांधी बाल अस्पताल और कैंसर अस्पताल|

Read More आतंकियों से फिर शुरू हुई मुठभेड़, एक मारा गया

उन्होंने कहा कि सरकार सभी को अच्छी स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है| भाजपा के शशिल नमोशी के एक अन्य प्रश्न के उत्तर में शरणप्रकाश पाटिल ने कहा कि जयदेव हृदय संस्थान सुधारों पर थॉमस समिति की रिपोर्ट का इंतजार है| उन्होंने रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए छह महीने का समय मांगा था| मैंने उन्हें तीन महीने के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है| उन्होंने इस रिपोर्ट में की गई सिफारिशों का अधिकारियों के साथ अध्ययन करने और संस्थान को विकसित करने का वादा किया|

Read More नदी में तीन लड़के डूबे

Tags: