पुतिन यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमले रोकने पर सहमत

 पुतिन यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों तक हमले रोकने पर सहमत

मास्को/वाशिंगटन 18 मार्च (एजेंसी)।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर बातचीत के बाद क्रेमलिन ने कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के ऊर्जा ठिकानों पर 30 दिनों के लिए हमले रोकने पर सहमत हो गए हैं।

रुसी राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने मंगलवार को एक्स पर ट्विट कर यह जानकारी दी।

इससे पहले श्री डोनाल्ड ट्रंप और श्री व्लादिमीर पुतिन के बीच 90 मिनट तक फोन पर बातचीत समाप्त हुई।

यूक्रेन में युद्धविराम के लिए इस बातचीत को काफ़ी अहम माना जा रहा है।

बीबीसी के मुताबिक व्हाइट हाउस के डिप्टी चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ डैन स्कैविनो ने सोशल मीडिया एक्स पर एक से पोस्ट के ज़रिए दोनों नेताओं के बीच बातचीत की जानकारी दी।

श्री डैन स्कैविनो लिखा,“राष्ट्रपति ट्रंप इस वक़्त ओवल ऑफ़िस में हैं और रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात कर रहे हैं। यह बातचीत अच्छी चल रही है और अब समाप्त हुई है।”

इससे पहले, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को बताया था कि वह मंगलवार को राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे और इस बातचीत का प्रमुख मुद्दा यूक्रेन युद्ध होगा।

अमेरिका फ़िलहाल यूक्रेन में युद्धविराम की कोशिश में लगा है। पिछले हफ़्ते सऊदी अरब में अमेरिकी प्रतिनिधियों के साथ हुई बातचीत में यूक्रेन ने अमेरिका के 30 तीनों के युद्धविराम के प्रस्ताव पर अपनी सहमति दे दी है।

सर्वश्री ट्रंप और पुतिन के बीच जनवरी महीने के बाद एक बार फिर से बातचीत हुई है।

श्री ट्रंप ने 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का कार्यभार संभालने के पांच दिनों बाद दुनियाभर के कई नेताओं से बात की थी, जिनमें रूसी राष्ट्रपति पुतिन भी शामिल थे।

Tags: