दिल्ली में नया कर्नाटक भवन
सीएम सिद्धरामैया कल करेंगे उद्घाटन
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| राज्य के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया बुधवार को दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में ’कावेरी’ नाम से बने नए कर्नाटक भवन का उद्घाटन करेंगे| कर्नाटक सरकार ने २०१९ में ५१ साल पुरानी तीन मंजिला इमारत को गिराकर उसी जगह पर ८२ करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से नई पांच मंजिला इमारत के निर्माण को मंजूरी दी थी|
उस समय एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे| अब इमारत के निर्माण की लागत बढ़कर १४० करोड़ रुपये हो गई है| ५० साल से अधिक पुरानी कर्नाटक भवन इमारत को नई दिल्ली नगर परिषद ने असुरक्षित घोषित किया था| अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि उद्घाटन समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रह्लाद जोशी, एचडी कुमारस्वामी, शोभा करंदलाजे और वी सोमन्ना शामिल होंगे|
Tags: