संभल में नेजा मेला के झंडे वाली जगह में पुलिस ने भरा सीमेंट

 संभल में नेजा मेला के झंडे वाली जगह में पुलिस ने भरा सीमेंट

संभल, 19 मार्च (एजेंसियां)। संभल के नेजा मेला को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इस्लामी लुटेरे और आक्रांता सालार मसूद की याद में कोई मेले का आयोजन नहीं होगा। मेला आयोजन स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। उसकी मजार के आसपास ड्रोन से सर्वे हो रहा है।

मंगलवार को पुलिस ने उस गड्ढे में सीमेंट भरवा दीजहां इस मेले के लिए झंडा लगाया जाना था। यह झंडा सालार मसूद की याद में लगता है और यह मेले का केंद्र बिंदु होता है। इसे ही नेजा कहते हैं। यहीं से इसका नाम नेजा मेला पड़ा है। संभल में इस जगह पर पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। मेला कमिटी के अध्यक्ष के घर के बाहर भी जवान तैनात हैं। पूरे इलाके में पुलिस ने गश्त करना चालू कर दिया है और ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है। संभल के एएसपी श्रीषचंद्र दीक्षित ने स्पष्ट कर दिया है कि नेजा मेला की अनुमति इस बार नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नेजा मेला एक गलत परंपरा थी और इनके साथ आगे बढना उचित नहीं है। एएसपी श्रीषचंद्र से बताया है कि अनुमति न दिए जाने के विषय में आयोजकों को सूचित कर दिया गया है। मसूद की मजार पर भी पुलिस तैनात है। एएसपी ने कहा कि जो भी व्यक्ति नेजा मेला को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाएगा उस पर भी कार्रवाई होगी। संभल के हिंदू भी लगातार इस मेले के विरोध में हैं। हिंदुओं ने कहा है कि किसी आक्रांता के नाम पर मेले का आयोजन ठीक नहीं है।

वहीं मुस्लिम अब कोर्ट जाने की बात भी कर रहे हैं। इससे पहले एएसपी श्रीषचंद्र का एक वीडियो भी वायरल हुआ थाइसमें वह आयोजकों से सालार मसूद के विषय में बात करते हुए दिखाई पड़े थे। इसमें एएसपी दीक्षित कहते हैंइतिहास गवाह है कि वह महमूद गजनवी का सेनापति थाउसने सोमनाथ को लूटा थापूरा देश यह जानता था। किसी लुटेरे की याद में यहां कोई मेले का आयोजन नहीं होगा। अगर किसी ने यह करने का प्रयास किया तो कठोर कार्रवाई होगी। किसी भी लुटेरे के प्रति आप कहेंगे कि वह बहुत अच्छा है तो यह बिलकुल नहीं माना जाएगा। अगर आप लोग अभी तक कर रहे थे तो यह कुरीति थी और आप अज्ञानता में यह कर रहे थे। अगर जानबूझ कर रहे थे तो आप देशद्रोही थे। सारे ऐतिहासिक तथ्य सालार मसूद की क्रूरता साबित करते हैं। उसने सोमनाथ को लूटा था और इस देश के प्रति अपराध किया था। इस देश के प्रति अपराध करने वाले को कहीं बख्शा नहीं जाएगा। लुटेरे की याद में कोई नेजा (झंडा-निशान) नहीं गड़ेगा। अगर ये झंडा गड़ गया तो आप देशद्रोही हैं।

Tags: