पार्टी संगठन के लिए कुमारस्वामी पुराने मैसूरु क्षेत्र के १५ जिलों का करेंगे दौरा

पार्टी संगठन के लिए कुमारस्वामी पुराने मैसूरु क्षेत्र के १५ जिलों का करेंगे दौरा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने घोषणा की है कि वह पार्टी संगठन के लिए पुराने मैसूरु क्षेत्र के १५ जिलों का दौरा करेंगे| मैं प्रत्येक जिले का एक दिन दौरा करुंगा| मैं वह दिन कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बिताऊंगा| मैं व्यक्तिगत रूप से उनकी मांगों और समस्याओं को सुनूंगा| मैं उनकी समस्याएं ठीक कर दूंगा|

उन्होंने कहा कि वह जल्द ही यात्रा की तारीख तय करेंगे| उन्होंने यह जानकारी बेंगलूरु महानगर में जेडीएस पार्टी को मजबूत करने, तालुका व जिला पंचायत चुनाव की तैयारी करने तथा जनविरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ सतत जनांदोलन बनाने के संबंध में अपने आवास पर आमंत्रित नेताओं के साथ बैठक में दी| उन्होंने निष्क्रिय जिला अध्यक्षों को बदलने, रिक्त जिला अध्यक्ष पदों को भरने तथा सदस्यता पंजीकरण की प्रगति के संबंध में भी नेताओं के साथ महत्वपूर्ण चर्चा की|

उन्होंने पार्टी नेताओं को राज्य कांग्रेस सरकार के कुप्रबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन आयोजित करने के भी सख्त निर्देश दिए| पार्टी को बिजली, पानी, बस किराया, दूध, दही और डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर जनता की ओर से संघर्ष करना चाहिए| हमारा प्राथमिक कर्तव्य लोगों की कठिनाइयों का समाधान करना है| उन्होंने कहा कि किसी को भी यह बात नहीं भूलनी चाहिए|

मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्रिमंडल में मुझे जो अवसर मिला है उसका उपयोग प्रधानमंत्री की अपेक्षाओं के अनुरूप काम करने के लिए करने का प्रयास कर रहा हूं| मैं अच्छा काम करने की पूरी कोशिश कर रहा हूं| मैं केंद्र में काम करने के बाद पार्टी संगठन के लिए समय निकालूंगा| उन्होंने हर कार्यकर्ता और नेता तक पहुंचने का वादा किया है| मैं पिछले चुनाव में ४०-५० हजार वोट पाने वाले प्रत्याशियों में जोश भरने का काम करूंगा| मैं उन्हें अगले चुनाव के लिए तैयार करूंगा| उन्होंने कहा कि वह संगठन को जमीनी स्तर से मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे| जिला पंचायत और तालुका पंचायत चुनावों के लिए तुरंत तैयार हो जाइए और उन निर्वाचन क्षेत्रों की सूची बनाइए जहां हम जीतेंगे| जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्रों के प्रति अधिक समर्पण के साथ कार्य करें| मैं दिन-रात काम करने के लिए तैयार हूं| संगठन में युवाओं को अधिक श्रेय दें, युवाओं के बिना आप पार्टी कैसे बना सकते हैं| उनका मार्गदर्शन करें|

Read More बेलगावी के मेयर ने ई-खातों पर भ्रम को खत्म करने का दिया आश्वासन

Tags: