प्याज पर लगने वाला टैक्स खत्म

 किसानों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा

प्याज पर लगने वाला टैक्स खत्म

अब नहीं लगेगी 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी

नई दिल्ली 24 मार्च (एजेंसियां)। केंद्र सरकार ने प्याज पर लगने वाले 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क को पूरी तरह खत्म कर दिया है। मोदी सरकार ने प्याज पर लगने वाले 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट टैक्स को पूरी तरह समाप्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। किसानों के हित में लिया गया यह फैसला एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार के इस निर्णय के बारे में जानकारी दी।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मोदी सरकार किसान हितैषी सरकार है और किसानों को लाभकारी मूल्य देना मोदी सरकार की प्राथमिकता है। केंद्र सरकार ने पिछले दिनों प्याज पर लगने वाली एक्सपोर्ट ड्यूटी को 40 प्रतिशत से घटाकर 20 प्रतिशत किया था लेकिन अब 20 प्रतिशत एक्सपोर्ट ड्यूटी भी खत्म कर दी गई है। यानि प्याज पर लगने वाला 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा, हमारे किसानों द्वारा मेहनत से उपजाया गया प्याज दुनिया के बाजारों में बिना एक्सपोर्ट ड्यूटी के जाए और किसानों को लाभकारी मूल्य मिल सके, इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने यह फैसला लिया है।

Tags: