बालटाल से अमरनाथ गुफा तक अब रोप-वे

अमरनाथ यात्रा की अवधि भी बढ़ेगी

बालटाल से अमरनाथ गुफा तक अब रोप-वे

जम्मू, 23 मार्च। भोले शंकर के भक्तों के लिए यह खुशखबरी है कि बालटाल के रास्ते अब बालटाल से लेकर अमरनाथ की पवित्र गुफा तक रोप-वे बनने जा रही है जिस कारण वे कठिन चढ़ाई चढ़ने को मजबूर नहीं होंगे। केंद्र सरकार की योजना कामयाब रही तो सरकार अमरनाथ यात्रा की अवधि भी बढ़ाने जा रही है।

दरअसल केंद्र सरकार ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में श्री अमरनाथ जी के पवित्र गुफा मंदिर सहित 18 धार्मिक और पर्यटन स्थलों को रोप-वे से जोड़ने का फैसला किया थाजहां जून से अगस्त के बीच सालाना 45 से 60 दिनों की तीर्थयात्रा आयोजित की जाती है और तीर्थयात्रियों को हिमलिंगम के दर्शन के लिए या तो 38 किलोमीटर लंबा पहलगाम ट्रैक या छोटा लेकिन कठिन 13 किलोमीटर बालटाल मार्ग लेना पड़ता है। अधिकारियों ने बताया कि रोप-वे के साथवार्षिक तीर्थयात्रा की अवधि भी बढ़ाई जा सकती है और इससे यात्रियों की भीड़ भी बढ़ेगी क्योंकि वर्तमान में कई लोग अत्यधिक कठिन भूभाग के कारण यात्रा करने में असमर्थ हैं।

इस प्रोजेक्ट के लिए निविदा भी मंगवाई गई हैं जिसकी पुष्टि मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी की है। उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और जम्मू कश्मीर सरकार के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं।हालांकि उन्होंने कहा कि रियासी जिले में दर्शन देवपड़ी से शिवखोड़ी मंदिर तक 2.12 किलोमीटर रोप-वे परियोजना को अदालती मामले के कारण रद्द कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि एनएचएलएमएल ने 25 जनवरी, 2025 को एनआईटी के माध्यम से बालटाल-अमरनाथ गुफाडोडा में 8.80 किलोमीटर भद्रवाह से सोझदार रोप-वे और 1.60 किलोमीटर सोनमर्ग-थाजीवास ग्लेशियर रोप-वे परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की है।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि वार्षिक तीर्थयात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की सुगम आवाजाही के लिए बालटाल से 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर तक 11.60 किलोमीटर लंबे रोप-वे सहित तीन रोप-वे के विकास के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की गई हैं। इसके अलावाराष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (एनएचएलएमएल) द्वारा तीन और रोप-वे परियोजनाओं के लिए डीपीआर तैयार करने के लिए बोलियां भी आमंत्रित की जा रही हैं, दो बडगाम में और एक रामबन जिले में। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा में एक लिखित जवाब में यह बातें कही हैं।

Read More भाजपा विधायक हमेशा आगे बढ़कर खेंले: शाह

जानकारी के लिए अनंतनाग में अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को कड़ी चढ़ाई का सामना करना पड़ता है। कई किमी की चढ़ाई करने के बाद श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी दर्शन होता है। अब श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए जम्मू कश्मीर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। बालटाल से अमरनाथ गुफा तक 11.60 किलोमीटर रोप-वे बनाने की योजना है. सरकार ने विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए बोलियां आमंत्रित की हैं। बालटाल से अमरनाथ गुफा की ऊंचाई 3,880 मीटर है। रोप-वे की मदद से सालाना अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की आवाजाही सुगम हो जाएगी। यही नहीं उन्होंने इसके प्रति भी संकेत दिए कि रोप-वे बन जाने के उपरांत अमरनाथ यात्रा की अवधि बढ़ाई जा सकती है और इसे सारा साल खुला रखने पर भी विचार किया जा रहा है।

Read More ‘अति सूक्षम चुंबकीय नैनोकण हीटर प्रणाली कैंसर के इलाज में हो सकती है सहायक ’

Tags: