बेंगलुरु में छापेमारी, फेमा उल्लंघन का सनसनीखेज खुलासा

बेंगलुरु में छापेमारी, फेमा उल्लंघन का सनसनीखेज खुलासा

ओपेन सोसाइटी फाउंडेशन  से जुड़े विदेशी फंडिंग की जांच

बेंगलुरु, 18 मार्च,(एजेंसी)। : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को बेंगलुरु में कई जगहों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई विदेशी मुद्रा कानून (FEMA) के उल्लंघन के एक मामले से जुड़ी है। ED की इस जांच में Open Society Foundations (OSF) से जुड़े कुछ लाभार्थी और संस्थाएं निशाने पर हैं। OSF एक वैश्विक संस्था है, जिसे अमेरिकी अरबपति George Soros ने स्थापित किया था।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला OSF द्वारा भारत में लाई गई विदेशी निवेश (FDI) राशि और उसके इस्तेमाल से जुड़ा हुआ है। एजेंसियां यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या इन फंड्स का उपयोग FEMA नियमों के तहत सही तरीके से किया गया या नहीं। अभी तक OSF की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ED ने इस जांच के तहत उन संस्थाओं को भी टारगेट किया है जो अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से जुड़ी हुई हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह जांच यह समझने के लिए की जा रही है कि क्या OSF के फंड का सही उपयोग हुआ है या इसका दुरुपयोग किया गया है।

Tags: