कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सभी कीमतें बढ़ती ही जा रही: सीटी रवि
चिकमगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विधान परिषद सदस्य सीटी रवि ने कहा कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद सभी कीमतें बढ़ती ही जा रही हैं, कम नहीं हो रही हैं| दूध की कीमतें और बिजली के बिल बढ़ गए हैं| इसे ऊपर उठाकर पाप करने की बजाय, इसे नीचे करो और पुण्य कमाओ| तालुक अट्टीगुंडी प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के नए भवन के निर्माण की आधारशिला रखने के बाद बोलते हुए उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर लगभग १ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं|
उन्होंने १.५ करोड़ रुपये की लागत से प्रशासनिक भवन के निर्माण के लिए की गई पहल की सराहना की| उन्होंने कामना की कि कार्य अच्छे ढंग से हो तथा गुणवत्तापूर्ण भवन का निर्माण हो ताकि प्रशासनिक कार्यालय व बैंक लेन-देन चलता रहे तथा यह भवन लोगों के काम आ सके| आईडी पीठा पंचायत को दिया गया अनुदान वापस ले लिए जाने के कारण काम रोक दिया गया है| यदि इसे क्रियान्वित किया गया होता तो पर्यटन पर अधिक जोर दिया जा सकता था| पर्यटन ने इस क्षेत्र के सैकड़ों लोगों को आजीविका कमाने में मदद की है, और उन्होंने मांग की है कि २०१९-२० में आवंटित धनराशि वापस की जाए|
जनता ने बिजली कटौती की शिकायत की है और चूंकि जिले के प्रभारी मंत्री ऊर्जा मंत्री भी हैं, इसलिए उन्होंने मांग की है कि गर्मियों के दौरान गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति की जाए| बहाना यह दिया गया है कि गर्मी के मौसम में बिजली पर्याप्त नहीं होती, क्योंकि बरसात के मौसम में पेड़ गिर जाते हैं| उन्होंने आरोप लगाया कि केवल बिजली बिल की कीमत बढ़ रही है| इस क्षेत्र को सर्वसुविधायुक्त बस उपलब्ध कराई जानी चाहिए, पुश-बटन बस उपलब्ध कराना लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने जैसा होगा| उन्होंने मांग की कि अट्टीगुंडी स्कूल के शौचालय की मरम्मत मई के अंत तक पूरी कर ली जाएगी|