वीएचपी नेता गिरफ्तार, हिंदू प्रोफेसर को बंधक बनाया

बांग्लादेश में हिंदुओं पर प्रताड़ना का दौर जारी

वीएचपी नेता गिरफ्तार, हिंदू प्रोफेसर को बंधक बनाया

ढाका, 17 मार्च (एजेंसियां)। बांग्लादेश में हिंदुओं की प्रताड़ना जारी है। बांग्लादेश में विश्व हिंदू परिषद (वीएचपीके महासचिव कपिल कृष्ण मंडल को पुलिस ने शनिवार 15 मार्च की रात गिरफ्तार कर लिया। उन पर राजद्रोह और देश विरोधी साजिश करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। यह गिरफ्तारी बागेरहाट जिले के चितलमारी उपजिला में हुई। कपिल कृष्ण मंडल बांग्लादेश अश्विनी सेवाश्रम के अध्यक्ष भी हैं। पुलिस ने उनके घर पर छापा मारा और दावा किया कि उनके मोबाइल में संदिग्ध बैठकें करने के सबूत मिलेजिसमें देशी-विदेशी एजेंट शामिल थे।

download (1)चितलमारी थाने के ओसी शाहदत हुसैन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। उनके मुताबिककपिल 5-6 साथियों के साथ मिलकर बांग्लादेश की सुरक्षा को कमजोर करने की साजिश रच रहे थे। उन्हें 2009 के कठोर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत गिरफ्तार किया गया। शनिवार को ही कपिल को कोर्ट में पेश किया गयाजहां से उन्हें हिरासत में भेज दिया गया। पिछले साल नवंबर में भी इस्कॉन के पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को राजद्रोह के झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया था।

दूसरी तरफ, बांग्लादेश की राजधानी ढाका में स्थित बांग्लादेश मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में रविवार 16 मार्च को हिंदू प्रोफेसर डॉ. अनिंदिता दत्ता को भीड़ ने उनके ऑफिस में ही बंधक बना लिया। रेडियोलॉजी और इमेजिंग डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनिंदिता यूनिवर्सिटी में ब्लॉक-एफ से ब्लॉक-बी जा रही थींतभी तीन लोगों ने उन्हें रोका और जबरन अपने साथ चलने को कहा। प्रोफेसर ने साथ जाने से मना किया तो उन्हें गिरफ्तार करने की धमकी दी गईजिससे विवाद बढ़ गया। किसी तरह वह अपने विभाग लौट आईंलेकिन इसके बाद भीड़ ने उनके ऑफिस को बाहर से बंद कर दिया।

यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर शेख फरहाद ने बतायाप्रणगोपाल सर की बेटी यहीं काम करती हैं। उन्हें अंदर बंद कर दिया गया है। हम भी फंसे हुए हैं। फौज पहुंच चुकी है। फौज और पुलिस ने पहुंचकर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाला और धनमंडी स्थित उनके घर छोड़ा। डॉ. अनिंदिता के पिता प्रण गोपाल दत्ता यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस-चांसलर और अवामी लीग के सांसद रह चुके हैं। इस घटना में शामिल एक व्यक्ति बीएनपी की छात्र इकाई छात्र दल के नेता का करीबी बताया जा रहा है।

Read More सरकार गारंटी के लिए धन जुटाने में असमर्थ: विजयेंद्र

Tags: