त्यौहार पर हमला

होली पर कट्टरपंथी मुसलमानों का उत्पात

त्यौहार पर हमला

घृणा के अधर्म से बच्ची को भी बख्श नहीं रहे

 गिरिडीह/लुधियाना/बीरभूम, 15 मार्च (एजेंसियां)। कट्टरपंथी मुसलमानों को दूसरे धर्म के पर्व-त्यौहार भी अब जज्ब नहीं हो रहे। हिंदुओं के त्यौहारों पर हिंसक हमले और नफरती प्रतिक्रियाएं कट्टरपंथी मुसलमानों की धार्मिकता की असलियत बयान करती हैं। होली के त्यौहार पर भी ऐसा ही हुआ। देशभर से होली मना रहे हिंदुओं पर हमले की छिटपुट घटनाओं की खबरें आती रहीं, लेकिन झारखंड, बंगाल और पंजाब में नफरती हिंसा ने काफी लोगों को चोट पहुंचाई और सार्वजनिक एवं निजी संपत्ति का नुकसान पहुंचाया।  

झारखंड के गिरिडीह में शुक्रवार को होली जुलूस के दौरान कट्टरपंथी मुसलमानों ने हमला कर दिया। गिरिडीह के घोरथंबा इलाके में मुस्लिमों ने होली जुलूस के रास्ते का विरोध किया और जुलूस पर हमला कर दिया। पथराव और हिंसा में कई लोग घायल हो गए। कट्टरपंथियों ने कई दुकानों और गाड़ियों में आग लगा दीजिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में करने की कोशिश की। गिरिडीह के एसपी डॉ. बिमल ने बताया कि दोनों समुदायों और उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पहचान होने के बाद सख्त कार्रवाई होगी। अभी स्थिति नियंत्रण में है और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। खोरीमहुआ के एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने भी कहा कि शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है और हालात पर कड़ी नजर रखी जा रही है। उप विकास आयुक्त स्मिता कुमारी ने इसे कुछ असामाजिक तत्वों की शरारत बताया। उन्होंने कहाहोली के मौके पर इन लोगों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। कुछ दुकानों और वाहनों में आग लगाई गईलेकिन अब सब कंट्रोल में है। घटना के कारणों की जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि उपद्रवियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा।

उधर, लुधियाना के फोकल प्वाइंट इलाके में बिहारी कॉलोनी के पास शुक्रवार को मस्जिद के आसपास होली मना रहे लोगों पर कट्टरपंथियों ने जमकर पथराव किया। पथराव में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिकउपद्रवियों ने ईंट-पत्थर और बोतलें चलाईं और कुछ गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला है, जिसकी जांच चल रही है। एडीसीपी पीएस विर्क ने कहा कि होली के त्यौहार पर डीजे बजा रहे हिंदुओं पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हमला कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति नियंत्रण में ले लिया। एफआईआर दर्ज कर ली गई है और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जांच कर रही है और शांति बनाए रखने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ममें होली के दिन इस्लामी कट्टरपंथियों ने हिंदुओं पर हमला बोल दिया। मामला बीरभूम जिले के अनाईपुर गांव का हैजहां डोल पूर्णिमा और होली मना रहे हिंदुओं पर इस्लामी भीड़ ने हमला किया। पुलिस की मौजूदगी में भी ये हमले जारी रहे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमित मालवीय ने कहा, बीरभूम में हिंदुओं पर होली मनाने के विरोध में हमला किया गया। ममता बनर्जी के राज में पश्चिम बंगाल धीरे-धीरे बांग्लादेश बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हमले की अगुआई टीएमसी के पंचायत सदस्य ने की थी। मुस्लिम भीड़ ने हिंदुओं को जय श्रीराम का नारा लगाने पर निशाना बनाया और वीडियो में सुना गया कि वे कह रहे थेतुम्हारी हिम्मत कैसे हुई ये नारा लगाने की?

Read More पांच में से तीन सीटें लड़कियों ने जीत ली

अमित मालवीय ने कहा, पुलिस ने हिंदुओं को हिंसा से बचाने के बजाय हमलावरों का पक्ष लिया। हैरानी की बात है कि पुलिस वहां मौजूद थीफिर भी हमले बढ़ते गए। वीडियो में हिंदू कहते दिखे कि पुलिस खड़ी रही और हम पर हमला होता रहा। इस हिंसक झड़प के बाद बीरभूम जिला प्रशासन ने सैंथिया कस्बे के पास पांच ग्राम पंचायतों में इंटरनेट और वॉयस ओवर इंटरनेट सर्विस पर 17 मार्च तक के लिए पाबंदी लगा दी गई है। प्रशासन ने कहाहाल की घटनाओं को देखते हुए इंटरनेट और वॉयस सर्विस का इस्तेमाल अफवाह फैलाने और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए हो सकता है। इसलिए सैंथिया पुलिस स्टेशन के तहत सैंथिया नगरहटोरामठपालसाहरिसाराफरियापुर और फुलुर ग्राम पंचायतों में ये सेवाएं अस्थायी रूप से बंद की जा रही हैं।

Read More जज यशवंत वर्मा मामले में भी ऐसा ही होने का अंदेशा

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में मूर्तियों को तोड़ने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 2 के कमालपुर गांव में एक हिंदू मंदिर पर हमला हुआ। वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां तोड़ी हुई दिखीं। मंगलवार से वहां पूजा और राम नारायण कीर्तन चल रहा थालेकिन कुछ लोग श्री राम का नाम बर्दाश्त नहीं कर सके और मूर्तियों को तोड़ दिया। वीडियो में एक शख्स कहता सुना गयायहां गंभीर हालात हैं। पुलिस कुछ नहीं कर रही। एक पुलिसवाला उस शख्स को डांटता भी दिखा जो तोड़ी गई मूर्तियों की वीडियो बना रहा था। इससे पहले 7 मार्च को दक्षिण 24 परगना जिले के बारुईपुर शहर में शेख इंदू नाम के एक मुस्लिम शख्स ने मां शीतला की मूर्ति तोड़कर आग लगा दी थी। सोशल मीडिया पर जली हुई मूर्तियों और क्षतिग्रस्त मंदिर की तस्वीरें वायरल हुईं। स्थानीय लोगों ने आरोपी शेख इंदू को पकड़ लियाजिसने ये तोड़फोड़ और आगजनी की थी। बारुईपुर पुलिस ने मार्च को कहा कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है और उसे दिमागी परेशानी है।

Read More औद्योगिक प्राधिकरणों का बनेगा डेटाबेस

 

क्रिकेटर शमी की बेटी के होली खेलने पर भी भड़के कट्टरपंथी

download (25)भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी लगातार इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। इस बार कट्टरपंथियों ने उनकी बेटी को अपना निशाना बनाया है। मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर कट्टरपंथी भड़क गए हैं रमजानइस्लामइल्म आदि का ज्ञान दे रहे हैं। शमी की बेटी से जुमे की नमाज का समय पूछा जा रहा हैउनकी परवरिश पर प्रश्न उठाए जा रहे हैं।

इस्लामी कट्टरपंथियों का यह गुस्सा मोहम्मद शमी की पूर्व पत्नी हसीन जहां की एक पोस्ट पर निकला है। हसीन जहां ने शुक्रवार को अपनी बेटी आयरा शमी की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी। इसमें दिखता है कि आयरा रंग खेल कर आई हैं। आयरा के कपड़ों और चेहरे आदि पर रंग-गुलाल लगा हुआ था। हसीन जहां ने इसी फोटो के साथ होली की शुभकामनाएं भी दी। इसी फोटो को देखने के बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए और हसीन जहां तथा उनकी बेटी को लेकर बुरा भला कहने लगे। जुनैद नाम के एक व्यक्ति ने शमी की बेटी की फोटो पर लिखाजुमे की नमाज पहले पढ़ी है या बाद में? वहीं एक और अकाउंट ने लिखारमजान का महीना है, शर्म करो। कुछ कट्टरपंथियों ने गालियां तक लिखीं और हिंसक बातें कहीं। गलीज कट्टरपंथियों ने बच्ची की मां के लिए भी बेहूदगी भरे शब्द लिखे।

यह कोई पहला मौक़ा नहीं है जब मोहम्मद शमी इस्लामी कट्टरपंथियों के निशाने पर आए हों। हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उन्होंने ग्राउंड पर जूस पी लिया था। इसके बाद इस्लामी कट्टरपंथी भड़क गए थे। उनकी यह तस्वीर सामने आने के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उन्हें गुनहगार बताया था। मौलाना ने कहा थाइस्लाम ने रोजे को फर्ज करार दिया है। सभी पर रोजा फर्ज है। अगर कोई जानबूझकर रोजा नहीं रखतातो वह गुनहगार है। ऐसा ही क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने किया। उन्होंने रोजा न रखकर बहुत बड़ा गुनाह किया है।

Tags: