सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
On
बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| चिक्कोडी-कागवाड़ रोड पर चिक्कोडी तालुक के सिद्धपुरवाड़ी क्रॉस के पास सोमवार सुबह एक कार और ट्रक के बीच हुई टक्कर में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई| जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए|
मृतक और घायल महाराष्ट्र के सांगली के रहने वाले हैं| मृतकों में कल्पना अजीत कुमार कोली (३७), महादेव कनप्पा कोली (७६) और रुक्मिणी महादेव कोली (६०) शामिल हैं| घायलों में अजीतकुमार महादेव कोली (४५), आदित्य अजीतकुमार कोली (१७) और अनुजा अजीतकुमार कोली (१३) शामिल हैं| ये सभी कार में सवार थे| पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया| अंकाली पुलिस मामले की जांच कर रही है|
Tags: