लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से मिले सीएम योगी

जीत के लिए मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं

 लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से मिले सीएम योगी

लखनऊ17 मार्च (एजेंसियां)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के रोमांचक मुकाबलों से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने सोमवार को टीम ओनर संजीव गोयनका और कप्तान ऋषभ पंत के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीम के खिलाड़ियोंकोचिंग स्टाफ और प्रबंधन से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों को आगामी आईपीएल सीजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

download (20)मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने बीते वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है और यह टीम प्रतिभाअनुशासन और खेल भावना का अद्भुत उदाहरण है।

download (19)उन्होंने उम्मीद जताई कि इस सीजन में भी सभी खिलाड़ी अपने खेल कौशल से आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री ने टीम को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश आज खेल के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत कर रहा है। राज्य में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैंजिससे प्रदेश के युवा खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि वे संघर्षअनुशासन और खेलभावना के साथ खेलें और युवाओं के लिए प्रेरणा बनें।

download (18) उन्होंने विश्वास जताया कि लखनऊ सुपर जायंट्स इस बार आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करेगी और फाइनल में जीत दर्ज करेगी। भेंट के दौरान एलएसजी टीम ने उत्तर प्रदेश में खेल संस्कृति के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि लगातार प्रयासों का ही परिणाम है कि आज उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में खिलाड़ी विभिन्न राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं।

Read More सरकार गारंटी के लिए धन जुटाने में असमर्थ: विजयेंद्र

download (17)इस मुलाकात में टीम के कप्तान ऋषभ पंत (कप्तान) आर्यन जुयालहिम्मत सिंहअब्दुल समदशाहबाज अहमदयुवराज चौधरीएचआर सुहासअर्शिन कुलकर्णीआयुष बडोनीसिद्धार्थ एमदिग्वेश राठीआकाश सिंहप्रिंस यादवमोहसिन खानरवि विश्नोईशार्दूल ठाकुरशिवम मावीडेविड मिलरएडन मार्करममैथ्यू पॉलनिकोलस पूरनशामर माल्वर्न की उपस्थिति रही।

Read More  लोकसभा में आज पेश होगा वक्फ संशोधन विधेयक

साथ ही कोचिंग स्टाफ से मेंटॉर ज़हीर खानजस्टिन लैंगरविजय दहियालांस क्लूजनर की मौजूदगी रही। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान एलएसजी के सीओओ विनय चोपड़ा और टीम मैनेजर सौम्यदीप आदि की मौजूदगी भी रही।

Read More भाजपा से निष्कासित विधायक यतनाल के मित्र मठों में जाकर मांगेंगे समर्थन: रमेश जारकीहोली

Tags: