रामलला ने पहना साफा, हाथों में धारण की पिचकारी
धर्मनगरी अयोध्या में भी धूमधाम से मनी होली
अयोध्या, 15 मार्च (एजेंसियां)। धर्मनगरी अयोध्या में भी होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। देशवासियों के साथ रामलला ने भी होली का त्यौहार मनाया। इस मौके पर रामलला को विशेष पोशाक पहनाई गई। रामलला के दरबार में होली का उत्सव धूमधाम से मना। मंदिर परिसर की भव्य सजावट की गई। होली के दिन रामलला को पिचकारी धारण कराई गई। भगवान ने मुकुट के बजाय पहली बार गुलाबी साफा पहना। 10 क्विंटल फूलों से रामलला के दरबार में होली खेली गई। जागरण आरती के बाद रामलला को पुजारियों ने अबीर और गुलाल लगाया।
यह अबीर गुलाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से भेजा गया था। रामलला पर अबीर और गुलाल उड़ाने के साथ उन पर पुष्प वर्षा की गई । पुजारी और गायकों का समूह भी दरबार में होली के आनंद में मगन रहा। मधुकरी संत एमबी दास और विवेकानंद पाठक समेत अन्य कलाकरों ने भजन के साथ फगुआ गीतों के आचार्य प्रणीत पदों का गायन प्रस्तुत कर सभी को मुग्ध कर दिया।
अबीर, ग़ुलाल व फूलों की वर्षा भक्तों पर भी खूब की गई। इसे प्रसाद समझकर भक्त आनंदित होते रहे। रामलला को विशेष प्रकार के व्यंजनों का भी भोग लगाया गया। वहीं, रामनगरी के हजारों मंदिरों में भक्तों ने अपने आराध्य के संग होली खेली।