नेत्रवती नदी के पास खाई में गिरी कार

नेत्रवती नदी के पास खाई में गिरी कार

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| थोक्कोट्टू के नेत्रवती नदी के पास पांच युवकों को ले जा रही एक कार सड़क से उतरकर १५ फीट गहरी खाई में जा गिरी|

यह दुर्घटना तब हुई जब तलापडी से मेंगलूरु की ओर जा रही कार राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुलिया के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क किनारे खाई में गिर गई| सौभाग्य से, सभी पांचों लोगों को मामूली चोटें आईं| मेंगलूरु दक्षिण यातायात पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच कर रही है|

Tags: