'विस्तारवाद नहीं, विकासवाद में विश्वास'

थाइलैंड में बोले PM मोदी, भूकंप पीड़ितों के लिए जताई संवेदना

'विस्तारवाद नहीं, विकासवाद में विश्वास'

नई दिल्ली, 4 अप्रैल,(एजेंसी)।  बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में शामिल होने थाईलैंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगतार्न शिनवात्रा से मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत भी हुई. बातचीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत आसियान एकता और आसियान केन्द्रीयता का पूर्ण समर्थन करता है. इंडो-पैसिफिक में, फ्री, ओपन, नियम-आधारित व्यवस्था का हम दोनों समर्थन करते हैं. हम विस्तारवाद नहीं, विकासवाद की नीति में विश्वास रखते हैं."

दोनों देशों स्वतंत्र, मुक्त व्यवस्था का समर्थन करते हैंः पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, भारत और थाईलैंड स्वतंत्र, मुक्त, समावेशी, नियम-आधारित व्यवस्था का समर्थन करते हैं. हम 'विस्तारवाद नहीं, विकासवाद' की नीति में विश्वास करते हैं. हमने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों और थाईलैंड के बीच पर्यटन, संस्कृति, शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग पर जोर दिया. भारत और थाईलैंड की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत और थाईलैंड के बीच सदियों पुराने संबंध हमारी गहरी सांस्कृतिक, आध्यात्मिक डोर से बंधे हैं. पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान रामायण भित्ति चित्रों पर आधारिक डाक टिकट भी जारी किया गया है.  इसके लिए पीएम मोदी ने थाईलैंड सरकार को धन्यवाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि मेरी यात्रा के अवसर पर 18वीं शताब्दी के 'रामायण' भित्ति चित्रों पर आधारित डाक टिकट जारी करने के लिए मैं थाईलैंड सरकार का आभारी हूं.

थाईलैंड भूकंपपीड़ितों के लिए पीएम मोदी ने जताई संवेदना
पीएम मोदी ने हाल ही में थाईलैंड और म्यामांर में आए भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर संवेदना भी जताया. पीएम मोदी ने थाईलैंड समकक्ष के साथ संयुक्त प्रेस वक्तव्य में कहा कि मैं भूकंप में हुई जानमाल की हानि पर भारत की जनता की ओर से संवेदना व्यक्त करता हूं. 

Read More  मनमाने किराये और महंगे सामान पर कसेगी लगाम

बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहु्ंचे हैं पीएम मोदी
उल्लेखनीय हो कि पीएम मोदी गुरुवार को छठे बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर थाईलैंड पहुंचे, जिसके बाद उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर' दिया गया. उन्होंने रामकियेन - थाई रामायण की मनमोहक प्रस्तुति भी देखी.

Read More  भारतीय सेना ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम की

 

Read More रामनवमी पर रामलला का 18 घंटे तक होगा दर्शन

Tags: