बाहरी राज्यों से नक्सली घुसपैठ पर नजर रखी जा रही: गृह मंत्री परमेश्वर

 बाहरी राज्यों से नक्सली घुसपैठ पर नजर रखी जा रही: गृह मंत्री परमेश्वर

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| गृह मंत्री डॉ. जी. परमेश्वर ने विधान परिषद को बताया कि कर्नाटक को नक्सल मुक्त घोषित कर दिया गया है और यह निगरानी करने के लिए सभी उपाय किए गए हैं कि क्या नक्सली बाहरी राज्यों से राज्य में घुसपैठ कर सकते हैं|

प्रश्नकाल के दौरान भाजपा सदस्य सी.टी. रवि के प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि चूंकि राज्य को नक्सल मुक्त घोषित किया जा चुका है, इसलिए नक्सल विरोधी इकाई को भंग करने का आदेश जारी किया गया है| उन्होंने कहा कि केरल समेत पड़ोसी राज्यों से नक्सलियों के घुसपैठ की आशंका है और खुफिया विभाग को इस पर सतर्क नजर रखने की जिम्मेदारी दी गई है| राज्य सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ६ जनवरी २०२५ को आयोजित राज्य स्तरीय नक्सल आत्मसमर्पण समिति की बैठक में औपचारिक आत्मसमर्पण स्वीकार करने का निर्णय लिया गया| उन्होंने कहा कि राज्य में सक्रिय सभी घोषित नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है| नक्सल आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास योजना के तहत अब तक २२ भूमिगत नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है|

Tags: