महू में जहां हुई थी पत्थरबाजी, वहां चला बुलडोजर

गफ्फार होटल, चिकन मार्केट समेत सौ अतिक्रमण ध्वस्त

महू में जहां हुई थी पत्थरबाजी, वहां चला बुलडोजर

महू (मध्य प्रदेश), 21 मार्च (एजेंसियां)। मध्य प्रदेश के महू में भारतीय टीम की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत मनाते हुए लोगों पर हमला हुआ था। यह हमला मस्जिद से निकली भीड़ ने किया था। अब इस इलाके में प्रशासन ने अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। प्रशासन ने जामा मस्जिद के आसपास के इलाके और दंगा प्रभावित क्षेत्र में 100 से अधिक अवैध निर्माण तोड़े हैं।

यह कार्रवाई गुरुवार 20 मार्च को की गई। प्रशासन और छावनी बोर्ड ने मिलकर यह कार्रवाई की है। उन्होंने चिकन मार्केटपत्ती बाजारगफ्फार होटल समेत कई इलाकों में अतिक्रमण को जमींदोज किया है। इस दौरान छोटी-मोटी झड़प भी हुई है। अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन पहले ही नोटिस दिया जा चुका था। हालांकिलोगों ने जब इस पर खुद अमल नहीं किया तो प्रशासन आगे आया। गौरलतब है कि महू में हुई इस हिंसा में इस्लामी भीड़ ने कई गाड़ियां जला दी थीं और तोड़फोड़ की थी। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का जश्न मना रहे लोगों को घेरकर पत्थर बरसाए थे। इस हमले के कुछ वीडियो भी सामने आए थेजिनमें भीड़ अल्लाह-हू-अकबर और नारा-ए-तकबीर चिल्लाते हुए दिख रही थी। हमले के बाद 17 मुस्लिम दंगाइयों को एफआईआर में नामजद किया गया था। इस हिंसा के दौरान 3-4 लोग घायल भी हुए थे।

Tags: