#Draft: Add Your Title

#Draft: Add Your Title

वाराणसी, 11 अप्रैल (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी दौरे के दौरान एयरपोर्ट पर उतरते ही वाराणसी के पुलिस आयुक्तमंडलायुक्त और जिलाधिकारी से कुछ दिन पूर्व शहर में एक युवती के साथ घटी बलात्कार की घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। पीएम मोदी ने सभी दोषियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बीते दिनों वाराणसी में 19 वर्षीय युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना घटी थी। इस मामले में पुलिस ने 12 नामजद सहित 11 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अबतक आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Tags: