राणा सांगा का शौर्य भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा: योगी

करणी सेना के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने कहा, सपा सांसद को सीख देंगे

 राणा सांगा का शौर्य भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा: योगी

महान प्रतापी राजा राणा सांगा की जयंती पर सीएम योगी ने अर्पित की श्रद्धांजलि

सपा सांसद की बेजा टिप्पणी के खिलाफ करणी सेना का गरा में जोरदार प्रदर्शन

 

लखनऊ12 अप्रैल (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परम प्रतापी राणा सांगा की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने राणा सांगा के शौर्यराष्ट्रभक्ति और धर्मरक्षा के लिए उनके समर्पण को स्मरण करते हुए कहा, धर्मरक्षा हेतु समर्पित रहे परम प्रतापी राणा सांगा जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन। राष्ट्रभक्ति और त्याग की प्रतीक उनकी यशगाथा इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। उनका शौर्य युगों-युगों तक भारतभूमि को स्वाभिमान से सिंचित करता रहेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने राणा सांगा के जीवन को प्रेरणादायी बताते हुए उनके योगदान को भारतीय इतिहास का गौरवपूर्ण हिस्सा करार दिया।

download (13)

दूसरी तरफ, सपा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा के खिलाफ पिछले दिनों जो बेजा टिप्पणी की थी उसके खिलाफ आज करणी सेना ने आगरा शहर को अपने नियंत्रण में ले लिया। करणी सेना ने आगरा में जोरदार प्रदर्शन किया, जिसमें लाखों की संख्या में पुरुष और महिलाएं शामिल थीं। करणी सेना के तलवारधारी सदस्य प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे थे। करणी सेना के अध्यक्ष ओकेंद्र राणा ने सपा सांसद रामजी लाल सुमन के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करनेसपा सांसद की राज्यसभा सदस्यता समाप्त करने और करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओकेंद्र राणा गढ़ी रामी में आयोजित रक्त स्वाभिमान सम्मेलन में शामिल हुए। मंच से उन्होंने कहा कि हमारी मांगें पूरी नहीं हुई तो हम कुछ भी कर सकते हैं। सपा सांसद रामजीलाल सुमन के बयान ने क्षत्रिय ही नहीं बल्कि सनातन समाज को ठेस पहुंचाई है। अब माफी से काम नहीं चलने वाला है। उन्होंने कहा कि मांगें नहीं मानी गईं तो करणी सेना सांसद के आवास पर कूच करेगी।

केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान पर कहा कि रामजी लाल सुमन द्वारा हमारे राष्ट्र वीर राणा सांगा पर टिप्पणी किए जाने पर सभी राष्ट्रवादियों की भावना आहत हुई है। जो जातिवर्गक्षेत्रधर्म और अपने पुरखों का सम्मान नहीं करतावह आगे नहीं बढ़ पाता है। रामजी लाल सुमन ने कहा कि बाबर को राणा सांगा ने बुलाया था लेकिन राणा सांगा तो इब्राहिम लोदी को पहले ही दो बार हरा चुके थे और उसे हराने के लिए उन्हें बाबर को बुलाने की जरूरत नहीं थी। इस बयान के लिए रामजी लाल सुमन को माफी मांगनी चाहिए।

Read More नौकरी और पैसे का लालच देकर बना रहे थे ईसाई

Tags: