संस्थान निजी पर सरकारी दर पर भर रहे बिजली बिल

प्रतिमाह करोड़ों रुपए के राजस्व का हो रहा  नुकसान

संस्थान निजी पर सरकारी दर पर भर रहे बिजली बिल

लखनऊ, 12 अप्रैल (एजेंसियां)। लखनऊ में बिजली सप्लाई को लेकर फर्जीवाड़ा सामने आया है। यहां बिजली महकमा निजी संस्थानों से सरकारी दरों पर बिजली वसूल रहा है। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री से मुख्य सचिव बिजली के सुधार और उसकी निजीकरण के तिकड़म में लगे हुए हैं।

दुबग्गा खंड के बादशाहखेड़ा में शीलावती के नाम से दो किलोवाट का घरेलू कनेक्शन है। इस कनेक्शन की बिजली गुरुकुल पब्लिक स्कूल में जल रही है। स्कूल संचालक 5.50 से 6.50 रुपए प्रति यूनिट के रेट से बिल जमा कर रहेमगर स्कूल का बिल नौ रुपए प्रति यूनिट के रेट से भरना चाहिए। इससे प्रति माह न्यूनतम 1000 रुपए की चपत लग रही है। ठाकुरगंज खंड के तहत बालागंज में एक नर्सिंग होम में नौ किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। डॉक्टर प्रतिमाह नर्सिंग होम का बिल दुकान की टैरिफ में चुका रहे हैं। यहां प्रतिमाह औसतन 1000 यूनिट बिजली जलती है और बिल 7.50 से 8.75 रुपए प्रति यूनिट हिसाब से बिल भरा जाता हैजबकि ये बिल नौ रुपए प्रति यूनिट के रेट से जमा होने चाहिए। इससे प्रतिमाह 2000 रुपए का चूना लग रहा है।

चिनहट के कमता इलाके में एक डिग्री कॉलेज हैजिसमें महज पांच किलोवाट का बिजली कनेक्शन है। इसका बिल भी कॉमर्शियल रेट से जमा हो रहा। इलाकाई इंजीनियरों ने एक बार भी जांच करके पता नहीं लगाया कि डिग्री कॉलेज का विद्युत लोड कितना है। ये केस यह बताने के लिए काफी हैं कि कैसे बिजली महकमा अपने ही राजस्व को चोट पहुंचा रहा है। निजी स्कूलकोचिंगनर्सिंग होमब्लड बैंक आदि के लिए विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों का एक अलग टैरिफ बना रखा हैजिसे टैरिफ 4बी कहते हैं। लेकिननिगम के अफसर-इंजीनियर टैरिफ 4बी के रेट से बिल वसूलने के बजाय कॉमर्शियल रेट से बिल बनाकर जमा करा रहेजिससे प्रतिमाह करोड़ों रुपए की चपत लग रही है।

बता दें कि बिजली के कमर्शियल रेट के मुकाबले टैरिफ 4बी के रेट ज्यादा हैं। मिलीभगत यह है कि एजेंसियां प्रतिमाह एक खास मशीन से उपभोक्ताओं के बिल बनाती हैंलेकिन वह भी शीर्ष स्तर पर इतने बड़े घालमेल की रिपोर्ट नहीं कर रहीं। पड़ताल में राजधानी का कोई भी अभियंता नहीं बता सका कि उसके खंड एवं उपकेंद्र इलाके में कितने निजी नर्सिंग होमब्लड बैंकस्कूलडिग्री कॉलेज व कोचिंग सेंटर हैं। लापरवाही का आलम यह कि मुख्यालय स्तर पर उपभोक्ताओं के अलग-अलग बनने वाले आंकड़े में भी इसका कहीं उल्लेख नहीं है।

Read More मेंगलूरु में केंद्रीय समुद्री विश्वविद्यालय के लिए डीपीआर तैयार: सांसद कैप्टन बृजेश चौटा

मध्यांचल विद्युत वितरण निगमलखनऊ के निदेशक (वाणिज्य) योगेश कुमार ने कहा, विद्युत नियामक आयोग ने 4बी नाम से बिजली की दरों का अलग टैरिफ बनाया हैजो निजी संस्थाओं पर लागू होता है। इसमें निजी नर्सिंग होमब्लड बैंकनिजी स्कूल व डिग्री कॉलेजकोचिंग सेंटर आदि आते हैं। व्यावसायिक एवं 4बीदोनों की बिजली दरें एवं फिक्स चार्ज अलग-अलग हैं। निजी संस्था में उपभोग की जाने वाली बिजली का बिल कमर्शियल वसूलना खंडीय इंजीनियरों की बड़ी लापरवाही है। इसके लिए मुख्य अभियंता को आदेश देंगे कि वह टीम बनाकर चेकिंग कराएं। गलती को सुधारते हुए निजी संस्थाओं से सही टैरिफ में बिल की वसूली की जाए। नियमानुसार डिफरेंस भी वसूल किया जाए। राजधानी के निजी संस्थानों में 6000 प्राइमरी स्कूल, 800 इंटर कॉलेज, 175 डिग्री कॉलेज, 500 कोचिंग सेंटर, 1500 नर्सिंग होम और 1000 पैथॉलॉजी हैं। 1.40 लाख व्यावसायिक कनेक्शन हैं और 500 करोड़ की प्रतिमाह बिल वसूली की जा रही है।

Read More तेज रफ्तार कार ने ७ बाइकों को टक्कर मारी, २ लोग गंभीर रूप से घायल

Tags: