कानपुर को मिलेंगी तीन प्रमुख परियोजनाएं
24 को कानपुर आएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कानपुर, 12 अप्रैल (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर में तीन प्रमुख परियोजनाओं उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी मेट्रो के दूसरे फेज, पनकी पावर प्लांट और नेयवेली लिग्नाइट पावर प्लांट जनता को समर्पित करेंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी बिल्हौर के सोलर पावर प्लांट का उद्घाटन करने के साथ-साथ कई अन्य परियोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसके लिए निराला नगर स्थित रेलवे मैदान पर तैयारियां शुरू हो गई हैं।
मोदी की इस यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेने जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर के साथ अधिकारियों की टीम रेलवे मैदान पहुंची और वहां बनाए जा रहे हेलीपैड और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। सीएम योगी भी तैयारियों का जायजा लेने कानपुर आएंगे। पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा को सफल बनाने के लिए जल्द ही पार्टी की एक बड़ी बैठक की जाएगी। जिसमें पदाधिकारियों की भूमिका भी तय की जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा के साथ पार्टी के जनप्रतिनिधियों और प्रमुख पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक भी