नौकरी और पैसे का लालच देकर बना रहे थे ईसाई

 आजमगढ़ में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़

नौकरी और पैसे का लालच देकर बना रहे थे ईसाई

आजमगढ़, 12 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस ने अहिरौला थाना क्षेत्र के अरुषा गांव में एक घर के अंदर चल रहे एक ईसाई धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ किया। जिस घर में धर्मांतरण की गतिविधि चलने की बात कही जा रही हैवहां 30 से अधिक पुरुष और महिलाएं जुटे हुए थे। पुलिस ने घर के मालिक गुलाबचंद और उसकी पत्नी बंदेयी को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रामीणों का आरोप है कि धर्मांतरण की इस गतिविधि में कुछ बाहरी लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए पैसे और नौकरी के लालच दिए जा रहे थे। इसके साथ उन्हें हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की हिदायत भी दी जा रही थी। कहा जा रहा है कि धर्मांतरण गतिविधि लंबे समय से चल रही थी। इसकी शिकायत हैप्पी सिंह नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद इसका भंडाफोड़ हुआ। शिकायत मिलने पर पुलिस आरोपित के घर पहुंची और वहां से एक बाइबिल और कुछ पर्चे बरामद कर लिए। आरोपित पति-पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और पूछताछ कर रही है।

Tags: