प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र

आईआरसीटीसी को 2.5 एकड़ भूमि आवंटित

प्रयागराज में स्थापित होगा नया रेल नीर संयंत्र

लखनऊ, 29 मार्च (एजेंसियां)। प्रयागराज के सरस्वती हाई-टेक सिटी में भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसीद्वारा रेल नीर संयंत्र स्थापित किया जाएगा। यूपीसीडा ने इस परियोजना के लिए 2.5 एकड़ भूमि आवंटित की है। इस संयंत्र में 25 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है और इसकी उत्पादन क्षमता एक लाख लीटर प्रति दिन होगी। उल्लेखनीय है कि आईआरसीटीसी पूरे भारत में कई रेल नीर पैकेज्ड पेयजल संयंत्र संचालित करता हैजिनमें से दो उत्तर प्रदेश में स्थित हैं। एक अमेठी और दूसरा हापुड़ में। इस तरह प्रदेश में यह तीसरा संयंत्र स्थापित किया जाएगा।

रेल नीर संयंत्र के संचालन से रेलवे यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता वाला पैकेज्ड पेयजल सुलभ होगाजिससे जलजनित बीमारियों की रोकथाम में भी मदद मिलेगी। इस परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगेजिससे क्षेत्र की स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। रेल नीर संयंत्र की स्थापना औद्योगिक निवेशकों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनेगी और यूपी में नए निवेश को आकर्षित करेगी। यह संयंत्र रेलवे स्टेशन से किमीप्रयागराज हवाई अड्डे से 25 किमी और राजमार्ग से 15 किमी की दूरी पर स्थित होगाजिससे इसकी लॉजिस्टिक्स और आपूर्ति श्रृंखला मजबूत होगी। यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहायह परियोजना औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रेलवे यात्रियों के लिए सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगी।

Tags: