वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे

वाणिज्यिक कर विभाग के कार्यालय अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| वाणिज्यिक कर विभाग के सभी कार्यालय चालू वित्त वर्ष के अंतिम दिन रविवार और सोमवार को खुले रहेंगे| २०२४-२५ वित्तीय वर्ष के समापन दिवस (रविवार, ३० मार्च उगादि) तथा ३१ मार्च को रमजान का सार्वजनिक अवकाश है| करदाताओं की सुविधा के लिए वाणिज्यिक कर विभाग के सभी कार्यालय दोनों दिन खुले रहेंगे| वाणिज्यिक कर आयुक्त विपुल बंसल ने एक बयान में कहा कि करदाता करों का भुगतान करने के लिए इस अवसर का उपयोग कर सकते हैं|

Tags: