युवत पर हमला करने के आरोप में चार गिरफ्तार
बेलगावी/शुभ लाभ ब्यूरो| जिले में नैतिक पुलिसिंग के आरोप में सोमवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया गया और फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है| यह घटना कुछ दिन पहले बेलगावी ग्रामीण पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में हुई थी| जिले के सावगांव गांव के निवासी अलाउद्दीन पीरजादे ने शिकायत दर्ज कराई और गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सतीश जाधव, सुमित, वीरेश और एक अन्य व्यक्ति के रूप में हुई है|
पुलिस के अनुसार गांव के बाहरी इलाके में हिंदू समुदाय की एक लड़की से बात करने पर भीड़ ने अलाउद्दीन पर हमला कर दिया| उसकी पिटाई करने के बाद उसे धमकी दी गई कि अगर वह दोबारा लड़की से बात करता दिखा तो उसे अंजाम भुगतना होगा| बाद में अलाउद्दीन ने बेलगावी ग्रामीण पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए सुरक्षा की मांग की| भीड़ के हमले के बाद अलाउद्दीन फटे कपड़ों में पुलिस थाने गया और शिकायत दर्ज कराई| घटना के बारे में अभी और जानकारी सामने आनी बाकी है|