पांच सौ से अधिक अवैध मदरसे चिन्हित किए गए
उत्तराखंड में लैंड-जेहाद पर हो रही सख्त कार्रवाई
देहरादून, 19 मार्च (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उत्तराखंड में चल रहे लैंड-जेहाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है। इसके तहत प्रशासन ने उधमसिंह नगर के 29 अवैध मदरसों को सील कर दिया। केवल एक जिले में ही सौ से अधिक अवैध मदरसे चिन्हित किए गए हैं। उत्तराखंड में 5 सौ से अधिक अवैध मदरसे चिन्हित किए गए हैं जिनमें से 82 के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
काशीपुर परगना क्षेत्र में 17 अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है। सितारगंज क्षेत्र अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से संचालित हो रहे कुल 17 मदरसों पर कार्रवाई करते हुए 10 मदरसे सील किए गए जबकि सात मदरसों को नोटिस दिया गया है। शासन स्तर से इन अवैध मदरसों के खिलाफ कई पहलुओं की जांच भी की जा रही है। यहां कहां कहां के बच्चे पढ़ रहे हैं? और इन मदरसों के फंडिंग सोर्स क्या हैं? इसकी जांच चल रही है।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की धामी सरकार को खुफिया रिपोर्ट्स से इनपुट मिले हैं कि उत्तर प्रदेश में मदरसों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के बाद कई मदरसों संचालकों ने उत्तराखंड का रुख किया है। इन रिपोर्ट्स के आधार पर राज्य सरकार ने अवैध मदरसों के खिलाफ अभियान को तेज कर दिया है।