हिंदू राष्ट्र की मांग पर फिर सड़कों पर दिखा जनसैलाब
नेपाल में फिर गूंजा जय श्रीराम
काठमांडू, 11 अप्रैल (एजेंसियां)। नेपाल में हिंदू राष्ट्र के पक्ष में लगातार प्रदर्शन जारी है। बुधवार को ओंकार परिवार की ओर से एक शांतिपूर्ण रैली निकाली गई, जिसमें नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई। नेपाल के विभिन्न धार्मिक संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से ओंकार परिवार के बैनर तले यह शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व जाने-माने संस्कृतिविद डॉक्टर जगमान गुरुंग ने किया। अलग-अलग धार्मिक तथा सामाजिक संगठन से जुड़े लोग इस रैली में सहभागी रहे।
काठमांडू के गौशाला क्षेत्र से निकली यह रैली मैती देवी मंदिर के पास सभा के परिणत हुई। इस सभा को संबोधित करते हुए डॉ. गुरुंग ने कहा कि नेपाल की विशिष्ट पहचान के लिए फिर से हिंदू राष्ट्र की घोषणा को लेकर विभिन्न राजनीतिक संगठन अपने स्थान पर आंदोलन कर रहे हैं। इसके लिए सामाजिक संगठनों को भी सड़क पर उतरने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र का मुद्दा राजनीति से भी अधिक धार्मिक और सांस्कृतिक मुद्दा है। इसलिए धार्मिक और सामाजिक संगठनों को भी इस आंदोलन में अपना योगदान देना चाहिए।
इस रैली को संबोधित करते हुए अलग-अलग धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने कहा कि नेपाल को जब तक सनातन हिंदू राष्ट्र का दर्जा नहीं मिल जाता तब तक किसी न किसी रूप में जनदबाव के कार्यक्रम को निरंतरता देने की आवश्यकता है। वक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीका से ही प्रदर्शन करने की अपील आम जनता से की है।