सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक गरुड़ाचार का निधन

सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक गरुड़ाचार का निधन

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक बी.एन. गरुड़ाचार (९७) का शुक्रवार सुबह निधन हो गया| मृतक के परिवार में विधायक उदय गरुड़ाचार सहित दो बेटे और दो बेटियां हैं| पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि बसवनगुड़ी में कृष्णा रोड स्थित उनके आवास पर अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई है| मांड्या जिले के नागमंगला तालुक के बिंदिगनविले गांव के निवासी गरुड़ाचार ने पुलिस विभाग में विभिन्न स्तरों पर अधिकारी के रूप में काम किया था| आईपीएस अधिकारी गरुड़ाचार ने कर्नाटक प्रशासनिक न्यायाधिकरण (केएटी) के सदस्य के रूप में भी काम किया था|

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार को शाम ४ बजे विल्सन गार्डन स्थित विद्युत शवदाह गृह में किया जाएगा| चिक्कपेट के भाजपा विधायक उदय बी. गरुड़ाचार के पिता बी.एन. गरुड़ाचार ने विभिन्न जिलों में पुलिस अधीक्षक, बेंगलूरु मेट्रोपॉलिटन सिटी के डीसीपी और बेंगलूरु सिटी के पुलिस आयुक्त के रूप में कार्य किया था| बाद में वे डीजी-आईजीपी के पद से सेवानिवृत्त हुए| इसी बीच भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और विधायक बीवाई विजयेंद्र ने निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया| उन्होंने कहा गरुड़ाचार, सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक और चिक्कपेट के भाजपा विधायक उदय बी. गरुड़ाचार के पिता हैं|


बी.एन. गरुड़ाचार, जो बेंगलूरु के पहले पुलिस आयुक्त सी. चांडी के समय बेंगलूरु यातायात विभाग के डीसीपी थे, ने यातायात की बढ़ती भीड़ के कारण १९६३ में एनआर जंक्शन पर एक सिग्नल स्थापित किया था| यह बेंगलूरु का पहला ट्रैफिक सिग्नल है| उन्होंने कहा कि ईश्वर मृतक के परिवार, मित्रों एवं प्रशंसकों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें| उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की|

Tags: