नेपाल-चीन सीमा पर पकड़े गए नकली नोटों के तस्कर
शोएब, समीर और आसिफ चला रहे थे नकली नोट
देहरादून, 06 अप्रैल (एजेंसियां)। पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के पास बलुवाकोट थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार में सवार चार युवकों के पास से नकली भारतीय नोट बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार इनके पास से 29 हजार के नकली नोट बरामद हुए हैं।
आईजी रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार दिल्ली के रहने वाले समीर उल रहमान, शोएब अहमद और आसिफ के पास से नकली नोट मिले हैं। नकली नोट 500 – 500 के हैं। इनका साथ देने वाले मुनस्यारी निवासी नितिन को भी हिरासत में लिया गया है। उसे इन लोगों का कार चालक बताया जा रहा है। आईजी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों से पूछा गया कि वे भारत नेपाल सीमा पर नकली करेंसी चलाने कैसे और क्यों पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली से धारचूला आए और फिर नेपाल भी गए। वे बुलवाकोट में पकड़े गए। नेपाल में 500 रुपए के भारतीय नोट स्वीकार नहीं किए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक आरोपियों द्वारा कमीशन बेस पर नकली नोट चलाने का काम किया जा रहा था। पुलिस की टीम इस मामले में और जानकारी जुटा रही है।