किसान नेता समेत बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या
फतेहपुर, 08 अप्रैल (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मंगलवार की सुबह तिहरी हत्याकांड को अंजाम दिया गया। यहां एक किसान नेता, उनके बेटे और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना से स्थानीय लोग नाराज हो गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साए लोगों ने घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। पुलिस ने नाराज लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
फतेहपुर के हथगाम थाना क्षेत्र के तहिरापुर चौराहे के पास हत्या की सनसनीखेज वारदात हुई है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बदमाश हथियारों ने लैस होकर ट्रैक्टर से पहुंचे थे। अपराधियों ने बाइक सवार किसान नेता पप्पू सिंह (50), उनके बेटे अभय सिंह (22) और छोटे भाई रिंकू सिंह (40) को गोलियों से भून डाला। मृतक किसान नेता की मां रामदुलारी सिंह वर्तमान में ग्राम प्रधान हैं। दिनदहाड़े हुई तीन लोगों की हत्या की खबर गांव में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर ग्रामीणों की बड़ी भीड़ इकट्ठा हो गई। सभी कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करने लगे।
ट्रिपल मर्डर की सूचना पाकर हथगाम के साथ ही हुसेनगंज और सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने में जुट गई। हालांकि, लोगों ने उन्हें शव उठाने से रोक दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने कहा कि पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, तब शव उठाने दिया जाएगा। गांव के ही पूर्व प्रधान मुन्नू सिंह और उनके साथियों द्वारा हत्याकांड को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। हालांकि, इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।