रोजगार मेलों के आयोजन के परिणामस्वरूप कर्नाटक में बेरोजगारी दर २.५ प्रतिशत: सीएम

कलबुर्गी में कल्याण कर्नाटक जॉब फेयर का उद्घाटन

रोजगार मेलों के आयोजन के परिणामस्वरूप कर्नाटक में बेरोजगारी दर २.५ प्रतिशत: सीएम

कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने कहा कि कर्नाटक राज्य में युवा कोष योजना लागू करके तथा युवाओं को कौशल प्रदान करके राज्य में बेरोजगारी को समाप्त करने के प्रयास किए जा रहे हैं| वे बुधवार को जिला प्रशासन, जिला पंचायत, नगर निगम, कौशल विकास, उद्यमिता एवं आजीविका विभाग तथा कर्नाटक कौशल विकास निगम के संयुक्त तत्वावधान में कलबुर्गी में  आयोजित कल्याण कर्नाटक रोजगार मेले का उद्घाटन करने और चयनित युवाओं को प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र वितरित करने पहुंचे थे|

कर्नाटक में बेरोजगारी दूर करने के लिए लगातार रोजगार मेलों के आयोजन के परिणामस्वरूप देश में बेरोजगारी दर १८.९ प्रतिशत है, जबकि कर्नाटक में यह २.५ प्रतिशत है| बाजार आधारित कौशल उपलब्ध कराकर रोजगार सृजन का सुझाव दिया गया है| पंजीकरण कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को नौकरी मिलेगी| उन्होंने आश्वासन दिया कि इस संबंध में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा| कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में सरकार उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए अधिक प्रोत्साहित करेगी|

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही कौशल प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जाएंगे| राज्यसभा में विपक्ष के नेता डॉ. मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि उद्योगों की कमी के कारण कल्याण कर्नाटक क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ी है| इस क्षेत्र के लोगों को कौशल प्रदान करने के लिए यहां अधिक उद्योग और प्रशिक्षण केंद्र खोले जाने चाहिए| उन्होंने राज्य सरकार को उद्योग स्थापित करने के लिए उद्यमियों को अधिक प्रोत्साहन प्रदान करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि यहां के विद्यार्थियों के लिए पीयूसी, ग्रेजुएशन या बैचलर डिग्री पास करना ही पर्याप्त नहीं है, उन्हें कौशल प्रशिक्षण भी लेना चाहिए और आत्मनिर्भर बनना चाहिए| राज्य के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि आज दुनिया भर में कौशल की बहुत मांग है और युवाओं को कौशल हासिल करने में अधिक रुचि लेनी चाहिए| अपने जीवन का लक्ष्य सिर्फ नौकरी पाना न रखें, बल्कि नौकरियां पैदा करना रखें|

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. शरणप्रकाश पाटिल ने कहा कि कलबुर्गी जॉब फेयर में करीब २७,००० लोगों ने पंजीकरण कराया है और करीब २८० प्रतिष्ठित कंपनियां रोजगार देने के लिए यहां पहुंची हैं| आज, अधिकांश लोग यहीं कार्यरत हैं| सरकार अगले कुछ वर्षों में उन लोगों को नौकरी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, जिन्हें रोजगार मेले में काम नहीं मिल पाता| इस अवसर पर विधायक कनीज फातिमा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री प्रियांक खड़गे, शरणबसप्पा दर्शनपुरा, एम.सी. सुधाकर,  केकेआरडीबी अध्यक्ष  डा. अजयसिंह,  सांसद राधाकृष्ण, जिले के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे|

Read More जनेऊ  छीनकर अहंकार दिखाने वाले अधिकारियों के खिलाफ हो कार्रवाई: विजयेन्द्र

Tags: