मुस्लिमों ने मिठाई बांटकर आभार जताया

वक्फ संशोधन विधेयक पास होने पर जश्न

 मुस्लिमों ने मिठाई बांटकर आभार जताया

मुरादाबाद, 05 अप्रैल (एजेंसियां)। मुरादाबाद में शुक्रवार को मुस्लिम समाज की महिलाओं व पुरुषों ने संसद के दोनों सदनों में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पारित होने पर सिविल लाइन स्थित अंबेडकर पार्क में मिठाई बांटकर हर्ष जताया। साथ ही सभी ने बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करते हुए इस कदम की सराहना की।

इस मौके पर समाजसेवी फराह ने कहा लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ संशोधन अधिनियम बिल पास होने के बाद एक बड़ा बदलाव आएगा। उन्होंने कहा, वक्फ संशोधन अधिनियम के पास होने से बड़ा बदलाव यह होगा कि वक्फ बोर्ड में अब पिछड़े और गरीब मुस्लिमों को प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसके अलावा मुस्लिम महिलाओं की भी भागीदारी सुनिश्चित होगीजिससे व्यवस्था में पारदर्शिता और समावेश बढ़ेगा। फराह ने कहा कि यह विधेयक मुस्लिम समाज के व्यापक हित में है और इससे वक्फ बोर्ड में व्याप्त एकाधिकार खत्म होगाजिससे ज्यादा लोग लाभान्वित होंगे।