तटीय कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना

तटीय कर्नाटक में गरज के साथ बारिश की संभावना

मेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| मानसून से पहले की बारिश के तेज होने की आशंका के चलते भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने तटीय कर्नाटक के लिए २० और २१ अप्रैल को येलो अलर्ट जारी किया है| इस दौरान दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है|

गुरुवार को मेंगलूरु और आसपास के इलाकों में धूप और बादलों के बीच मौसम साफ रहा| हालांकि कुछ जगहों पर बादल छाए रहे, लेकिन बारिश दर्ज नहीं की गई| इस बीच, चिकमंगलूरु और कोडागु जिलों के कुछ हिस्सों में दोपहर में हल्की बारिश दर्ज की गई| मेंगलूरु में अधिकतम तापमान ३३ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान २६.१ डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया|

Tags: