जामा मस्जिद के सामने तैयार हुई सत्यव्रत पुलिस चौकी
संगमरमर पर लिखा महाभारत का श्लोक, कृष्ण के रथ की पेंटिंग
रामनवमी के दिन पुलिस चौकी का होगा उद्घाटन
संभल, 05 अप्रैल (एजेंसियां)। संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही सत्यव्रत नगर पुलिस चौकी का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। फिलहाल ये पुलिस चौकी लोगों की नजरों में एक खास वजह से आ गई है। चौकी के बाहर बड़े से संगमरमर पर चौकी के नाम सत्यव्रत के साथ महाभारत का रथ और गीता का श्लोक लिखा गया है।
संगमरमर पर श्रीमद्भगवद्गीता के चौथे अध्याय का सातवां श्लोक लिखा गया है। नीले रंग से रथ बनाकर उसके नीचे यदा यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत। अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम।। परित्राणाय साधूनां विनाशाय च दुष्कृताम्। धर्मसंस्थापनार्थाय सम्भवामि युगे युगे॥ लिखा गया है। हिंदी में इस श्लोक का अर्थ है, जब-जब धर्म की हानि और अधर्म की वृद्धि होती है, तब-तब मैं अपने रूप को रचता हूं, अर्थात साकार रूप से लोगों के सम्मुख प्रकट होता हूं। साधु पुरुषों का उद्धार करने के लिए, पापियों का विनाश करने के लिए और धर्म की स्थापना करने के लिए मैं युग-युग में प्रकट हुआ करता हूं।
कलाकृति बनाने के लिए राजस्थान से कारीगरों को बुलाया गया है। कभी भी धूप और पानी से न खराब होने वाले एनिमेटेड रंगों का उपयोग किया गया है। इसका लोकार्पण रामनवमी के दिन किया जा सकता है। इस चौकी में क्षेत्र में आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति का डिजिटल बायोडाटा होगी। साथ ही संभल जिले का डेल्टा कंट्रोल रूम भी यहीं स्थापित किया जाएगा।