सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री

कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने बुधवार को कलबुर्गी हवाई अड्डे पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी सरकार नौकरी मेला आयोजित कर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है| इस उद्देश्य के लिए कलबुर्गी में संभाग स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया तथा मैसूरु, हुब्बल्ली और धारवाड़ में भी रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि युवा कोष योजना को लागू करने का उद्देश्य ही बेरोजगारी की समस्या को खत्म करना है|

सीएम ने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए हुए कहा कि सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण पर चर्चा के लिए गुरुवार को एक अलग कैबिनेट बैठक बुलाई गई है| विधायकों ने अपनी राय व्यक्त की है| उन्होंने कहा कि अंतिम निर्णय गुरुवार को लिया जाएगा| यह एक सामाजिक और आर्थिक सर्वेक्षण है| मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि हम किसी भी समुदाय के साथ अन्याय नहीं होने देंगे| दावणगेरे में एक महिला के खिलाफ मारपीट के मामले के संबंध में मुख्यमंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी गलती करेगा, कानून का उल्लंघन करेगा, चाहे वह कितना भी शक्तिशाली क्यों न हो, हम उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे| इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार, मंत्री प्रियांक खड़गे, डॉ. शरणप्रकाश पाटिल, शरणबसप्पा दर्शनपुरा, लोकसभा सदस्य राधाकृष्ण, विधायक अल्लमप्रभु पाटिल, विधान परिषद विधायक तिप्पणप्पा कमकनूर और अन्य उपस्थित थे|

Tags: