बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, २० से अधिक घायल

बस पलटने से एक व्यक्ति की मौत, २० से अधिक घायल

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| केरल के कोट्टायम में एरुमेली के पास बुधवार को एक निजी बस पलट गई, जिसमें ४५ वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और २० से अधिक अन्य घायल हो गए| पुलिस ने बताया कि बस कर्नाटक से तीर्थयात्रियों को सबरीमाला के अयप्पा मंदिर ले जा रही थी और दुर्घटना सुबह करीब ६.३० बजे हुई|

एरुमेली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिस राजमार्ग पर दुर्घटना हुई, उसमें तीखे मोड़ और ढलान है और इस पर चलते समय बस अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे पलट गई| अधिकारी ने बताया गंभीर रूप से घायल हुए पांच लोगों को कोट्टायम मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और मामूली कट और खरोंच वाले करीब १८ अन्य लोगों को नजदीकी अस्पतालों में प्राथमिक उपचार दिया गया| उन्होंने बताया कि बस में सात बच्चों सहित करीब ३२ तीर्थयात्री सवार थे|

Tags: