संभल के सपा सांसद बर्क के घर नोटिस लेकर पहुंची एसआईटी

संभल के सपा सांसद बर्क के घर नोटिस लेकर पहुंची एसआईटी

संभल, 25 मार्च (एजेंसियां)। संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नामजद सांसद जियाउर्रहमान बर्क को नोटिस देने एसआईटी उनके घर पहुंची। सांसद पर दर्ज मुकदमों की जांच में सहयोग के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसी मामले में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की गिरफ्तारी हो चुकी है।

संभल में 24 नवंबर को हुए बवाल में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में नामजद सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर मंगलवार को एसआईटी टीम धारा 35 का नोटिस लेकर पहुंची। सांसद के दिल्ली होने की जानकारी मिलने पर टीम बिना नोटिस तामील कराए लौट आई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि सांसद को नोटिस जारी किया गया है। अब सांसद दिल्ली से आते हैं तो उनको टीम नोटिस तामील कराएगी। सांसद से बवाल में दर्ज मुकदमों की जांच में सहयोग विवेचक द्वारा मांगा जा रहा है। इसलिए नोटिस जारी किया है।

एसपी ने बताया कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जो बवाल हुआ था। उसमें एक एफआईआर मुकदमा अपराध संख्या 335/24 में दर्ज हुई थी। जिसमें सांसद और विधायक के बेटे सुहेल इकबाल नामजद आरोपी हैं। अन्य अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। इस मुकदमे में जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट की भूमिका मिलने पर उनकी गिरफ्तारी की जा चुकी है। उनके खिलाफ बवाल की साजिश रचने और गंभीर अपराध में झूठे बयान देने जैसे आरोप हैं। सांसद पर भड़काऊ भाषण देने और विधायक के बेटे पर बवाल भड़काने का आरोप है। सांसद की गिरफ्तारी पर रोक है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार ही कार्रवाई आगे बढ़ रही है।

संभल जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उनको गिरफ्तार करके चंदौसी स्थित कोर्ट में पेश किया गयाजहां से उनको जेल भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई संभल की में उनकी भूमिका थी। उन्होंने भड़काऊ बयान दिया था। पुलिस का कहना है कि संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी की जांच में यह तथ्य सामने आने के बाद जफर अली की गिरफ्तारी की गई है। एएसपी ने कहा कि 24 नवंबर संभल में हुए बवाल में जामा मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सदर को आरोपी बनाया गया है। भड़काऊ बयान देने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की गई है। उनकी गिरफ्तारी के विरोध में अधिवक्ताओं ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया था। एहतियात के तौर पर संभल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

Read More  वक्फ संशोधन विधेयक संविधान की भावना के अनुरूप

Tags: