जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 76 आतंकवादी, इनमें 59 विदेशी

साल भर में 20 प्रतिशत दहशतगर्दों का सफाया

 जम्मू-कश्मीर में सक्रिय 76 आतंकवादी, इनमें 59 विदेशी

श्रीनगर, 15 मार्च (एजेंसियां)। जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में इस समय कम-से-कम 59 विदेशी आतंकवादी सक्रिय हैं। इनमें 35 आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से, 21 आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से और तीन आतंकी हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से जुड़े हैं। इसके अलावायहां 17 स्थानीय आतंकवादी भी सक्रिय हैं। इनमें से 14 आतंकी श्रीनगर घाटी में और बाकी के तीन आतंकी जम्मू सेक्टर में अपनी गतिविधियां चला रहे हैं। इस तरह कुल 76 आतंकी सक्रिय हैं।

पिछले साल फरवरी तक सक्रिय आतंकियों की संख्या 91 थी। यह लगभग 20 प्रतिशत की गिरावट है। साल 2019 में जम्मू-कश्मीर में 250 से ज़्यादा आतंकी घटनाएं दर्ज की गई थींजो साल 2024 में घटकर 40 रह गईं। अधिकारियों के अनुसारआतंकियों की कुल संख्या में गिरावट बेहद महत्वपूर्ण कदम हैलेकिन विदेशी आतंकी अभी भी एक बड़ा मुद्दा बने हैं।

Tags: