सोहेलवा अभ्यारण्य अब सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण्य होगा

सोहेलवा अभ्यारण्य अब सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण्य होगा

गोंडा20 मार्च (एजेंसियां)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को गोंडा में मंडलीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक सभी जिला मुख्यालय पर लगने वाले मेले में केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां व विकास योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए।

उन्होंने कहा कि सोहेलवा वन्यजीव अभ्यारण का नाम बदलकर सुहेलदेव वन्यजीव अभ्यारण रखा जाएगा। मुख्यमंत्री ने गोंडा सहित वर्चुअली जुड़े बलरामपुरबहराइच व श्रावस्ती के जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत रोड कटिंग की समस्या को तत्काल खत्म करने, मुख्यमंत्री उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत अधिक से अधिक लाभार्थियों को ऋण सुविधा उपलब्ध कराने, तटबंधों पर निर्माण कार्य कराने, सभी बड़े प्रोजेक्ट के लिए नोडल अधिकारी नामित करने और राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज एवं मां पाटेश्वरी विश्वविद्यालय सहित मंडल में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Tags: