बिदादी रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| रामनगर जिले के बिदादी रेलवे स्टेशन पर बम की धमकी मिलने के बाद कुछ समय के लिए रेलवे स्टेशन पर तनाव की स्थिति रही| खुफिया एजेंसी को सूचना मिली है कि बिदादी रेलवे स्टेशन पर बम लगाया गया है और कुछ ही मिनटों में रेलवे स्टेशन फट जाएगा|
मंगलवार सुबह तत्काल ही रामनगर के पुलिस उपाधीक्षक और रेलवे पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंचे और पूरे स्टेशन का निरीक्षण किया| लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला| अधिकारियों को यह एहसास हुआ कि यह एक फर्जी कॉल थी|
Tags: