सलमान ने पहनी राम मंदिर घड़ी तो मौलाना को लगी मिर्ची

सलमान ने पहनी राम मंदिर घड़ी तो मौलाना को लगी मिर्ची

बरेली, 28 मार्च (एजेंसियां)।फिल्म अभिनेता सलमान खान ने राम मंदिर की घड़ी पहन ली तो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी को मिर्ची लग गई। मौलाना ने इसे नाजायज करार दिया, लेकिन इससे सलमान पर कोई फर्क नहीं पड़ा।

सलमान खान ने जो घड़ी पहनी है वह अयोध्या राम मंदिरभगवान रामभगवान हनुमान और अन्य पवित्र प्रतीकों से जुड़ी हुई है। एपिक एक्स राम जन्मभूमि रोज गोल्ड एडिशन नाम की यह शानदार घड़ी लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की है और इसकी कीमत 61 लाख रुपए है। सिकंदर फिल्म रिलीज होने से पहले अभिनेता सलमान खान ने इस शानदार घड़ी को पहनकर शानदार संदेश देने का काम किया।